बिहार में बाढ़ राहत कार्य में जुटा हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, मचा हड़कंप

बिहार के मुजफ्फरपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बाढ़ राहत कार्य में जुटा हेलीकॉप्टर क्रैश कर गया है। ये हेलीकॉप्टर फूड पैकेट्स ड्रापिंग करने समस्तीपुर जा रहा था,

बिहार में बाढ़ राहत कार्य में जुटा हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, मचा हड़कंप

MUZAFFARPUR: बिहार के मुजफ्फरपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बाढ़ राहत कार्य में जुटा हेलीकॉप्टर क्रैश कर गया है। ये हेलीकॉप्टर फूड पैकेट्स ड्रापिंग करने समस्तीपुर जा रहा था, तभी मुजफ्फरपुर के पास इंजन फेल हो गया। लेकिन पायलेट की सूझबूझ की वजह से पानी में लैंडिंग के कारण किसी के जान जाने की सूचना नहीं है।

आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने दुर्घटना को लेकर बताया कि पायलट की सूझबूझ से बड़ा विमान हादसा टल गया। इंजन फेल होने के बाद पायलट ने पानी में लैंडिंग किया। सभी एयरफोर्स जवान और पायलट सुरक्षित हैं। पानी में लैंडिंग के दौरान विमान क्रैश हो गया। पायलट और घायल जवानों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा जा रहा है। एसडीआरएफ की टीम ने क्रैश होते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है।

पटना से इंद्रजीत कुमार की रिपोर्ट