छपरा हिंसा मामले में ताबड़तोड़ एक्शन जारी, राबड़ी देवी का एक और बॉडीगार्ड हुआ सस्पेंड, पक्ष-विपक्ष आमने-सामने

छपरा हिंसा के बाद एक्शन का दौर ताबड़तोड़ जारी है। लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के साथ राबड़ी देवी के बॉडीगार्ड के घूमने के मामले में आज एक और सुरक्षाकर्मी पर गाज गिरी है।

छपरा हिंसा मामले में ताबड़तोड़ एक्शन जारी, राबड़ी देवी का एक और बॉडीगार्ड हुआ सस्पेंड, पक्ष-विपक्ष आमने-सामने
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: छपरा हिंसा के बाद एक्शन का दौर ताबड़तोड़ जारी है। लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के साथ राबड़ी देवी के बॉडीगार्ड के घूमने के मामले में आज एक और सुरक्षाकर्मी पर गाज गिरी है। राबड़ी देवी के साथ वैशाली जिला पुलिस बल के सिपाही नंबर 108 आफताब आलम को ड्यूटी में लापरवाही के कारण निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि कल शुक्रवार को पहले ही एक सुरक्षा कर्मी जितेन्द्र सिंह को एसएसपी ने निलंबित कर दिया था।

मिली जानकारी के अनुसार निलंबित सिपाही राबड़ी देवी के सुरक्षा गार्ड के रूप में प्रति नियुक्त था। उसका व्हाट्सएप पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह रोहिणी आचार्य के साथ सारण में घूम रहा था। जांच के बाद यह वीडियो सही पाया गया। बिना अनुमति के सारण में घूमना काम के प्रति लापरवाही दर्शाता है। यही कारण है कि लापरवाही और आदेश का उल्लंघन मानते हुए उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया गया है

आपको बता दें कि सारण में मतदान के दिन राबड़ी देवी के सरकारी सुरक्षाकर्मी रोहिणी आचार्य के साथ देखा गया था। इसी मामले में पहले भी एक सुरक्षाकर्मी को पटना के एसएसपी ने निलंबित कर दिया था। इसको लेकर बिहार में सियासत में शुरू हो गई है।

कल रोहिणी आचार्य ने बिहार सरकार के अशोक चौधरी के सरकारी सुरक्षागार्ड के साथ उनकी बेटी शांभवी चौधरी जो समस्तीपुर से चुनाव लड़ रही हैं उनका फोटो सोशल मीडिया पर डाला था। साथ ही सरकार से पूछा था कि किस आधार पर उनके साथ उनके पिता का सरकारी सुरक्षाकर्मी घूम रहा था।