नवविवाहिता की हत्या मामले में फरार पिता-पुत्र बंगाल से गिरफ्तार, अन्य आरोपित फरार
विगत 06 अगस्त को गया जिले के डेल्हा थानान्तर्गत संगम चौक (खरखुरा) निवासी ससुराल वालों पर नवादा की हिसुआ नगर की गर्भवती नवविवाहिता को फांसी लगाकर हत्या किए जाने का प्राथमिकी मृतका की मां प्रियंका वर्मा ने लगाया था
NAWADA: विगत 06 अगस्त को गया जिले के डेल्हा थानान्तर्गत संगम चौक (खरखुरा) निवासी ससुराल वालों पर नवादा की हिसुआ नगर की गर्भवती नवविवाहिता को फांसी लगाकर हत्या किए जाने का प्राथमिकी मृतका की मां प्रियंका वर्मा ने लगाया था। बताया था कि दहेज के कारण उसे पहले प्रताड़ित किया गया, उसके बाद ससुरालवालों ने उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया। जिसका शव पुलिस मृतका के ससुराल के कमरे से बरामद किया था । घटना के बाद गिरफ्तारी के भय से सभी आरोपित फरार चल रहा था।
इस संबंध में वादी के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि इनकी गर्भवती पुत्री को उसके ससुराल वालों के द्वारा दहेज के कारण हत्या कर दिया गया है, जिसके आधार पर डेल्हा थाना कांड संख्या-193/24, दिनांक-06.08.2024, धारा-80/3 (5) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। गया पुलिस की कार्रवाई : वरीय पुलिस अधीक्षक गया के द्वारा इस कांड को गंभीरता से लेते हुए कांड के त्वरित उद्भेदन तथा घटना कारित करने में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु नगर पुलिस उपाधीक्षक, गया-2 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें थानाध्यक्ष, डेल्हा, डेल्हा थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मी तथा तकनिकी शाखा, गया के पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को शामिल किया गया। साथ ही FSL टीम को भी घटनास्थल के निरीक्षण हेतु भेजा गया। उक्त गठित टीम को आसूचना संकलन एवं तकनिकी अनुसधान के क्रम में पता चला कि इस कांड के प्राथमिकी अभियुक्त रानीगंज (पश्चिम बंगाल) में छीपकर रह रहे है।
जिसके बाद इस कांड में गठित विशेष टीम के कुछ सदस्यों के द्वारा रानीगंज (पश्चिम बंगाल) पहुँचकर छापामारी कर इस कांड में संलिप्त दो प्राथमिकी अभियुक्त मनोज कुमार वर्मा पिता फुनूलाल साव, मोहित कुमार पिता मनोज कुमार वर्मा दोनों साकिन संगम चौक खरखूरा, थाना डेल्हा, जिला गया को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। पिता पुत्र की गिरफ्तारी के बाद मृतका के परिजनों ने राहत के सांस किया और कहा मुझे कोर्ट और कानून पर विश्वास है,जल्द हीं मुझे मेरी मृत बेटी को न्याय मिलेगा।
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट