बिहार में दो लोगों की संदिग्ध मौत, जहरीली शराब पीने से जान जाने की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

बिहार के बेगूसराय से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां दो लोगों की संदिग्ध मौत होने से इलाके में सनसनी मची है। घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र की है।

बिहार में दो लोगों की संदिग्ध मौत, जहरीली शराब पीने से जान जाने की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

BEGUSARAI: बिहार के बेगूसराय से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां दो लोगों की संदिग्ध मौत होने से इलाके में सनसनी मची है। घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र की है। दोनों लोगों की मौत का कारण कथित रुप से जहरीली शराब बताया जा रहा है। हालांकि पूरे मामले में एक मृत व्यक्ति का पोस्टमार्टम किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच मे जुटी है। पुलिस प्रसाशन ने अब तक शराब पीने से मौत होने की पुष्टि नहीं की है

मृतक की पहचान चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के मैदा शाहपुर के रहने वाले ग्रामीण चिकित्सक चुनचुन सिंह एवं उनके कंपाउंड हरे राम तांती के रूप में की गई है. मृतक चुनचुन सिंह का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है. जबकि प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गठित टीम की देखरेख में हरे राम तांती का पोस्टमार्टम कराया गया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी.

बेगूसराय के सिविल सर्जन डॉक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात उनकी क्लीनिक पर हरे राम तांती को परिजनों के द्वारा लाया गया. परिवार के लोगों ने बताया कि उसकी आंख की रोशनी चली गयी है. पूछे जाने पर बताया कि हरेराम तांती कभी कभी शराब पीता था. सिविल सर्जन ने बताया कि इलाज करने के बाद उसे सदर अस्पताल जाने को कहा गया. परिजनों ने सुबह सदर अस्पताल ले जाने की बात कही थी. बुधवार सुबह उसकी मौत हो गयी.

सिविल सर्जन डॉक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि इस संबंध में रात में ही पुलिस को सूचना दे दी गयी थी. इस मामले मे ऐहतियात के तौर पर पुलिस विभाग और एक्साइज विभाग मिलकर कार्रवाई कर रही है. सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है. उधर, शराब पीने से कथित मौत की खबर मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया है. शराब की खरीद और बिक्री करने वालों में दहशत का माहौल है.