नवादा में अनियंत्रित कार ने टेम्पो में मारी जोरदार टक्कर, इलाज के दौरान महिला की हुई मौत

मंगलवार की सुबह जिले के रजौली थानाक्षेत्र के हरदिया के सेक्टर-ए-एनएच-20 के समीप कार और टेम्पो में जबरदस्त भिड़ंत हुआ है। जिसमें टेम्पू चालक और उसमें सवार महिला और उसके पुत्र बुरी तरह जख्मी हो गया

नवादा में अनियंत्रित कार ने टेम्पो में मारी जोरदार टक्कर, इलाज के दौरान महिला की हुई मौत

NAWADA: मंगलवार की सुबह जिले के रजौली थानाक्षेत्र के हरदिया के सेक्टर-ए-एनएच-20 के समीप कार और टेम्पो में जबरदस्त भिड़ंत हुआ है। जिसमें टेम्पू चालक और उसमें सवार महिला और उसके पुत्र बुरी तरह जख्मी हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नवादा की ओर से  कार संख्या -जेएच-10 बीएल 6819 तेज गति से आ रही थी और जैसे ही हरदिया सेक्टर ए पहुँची वैसे ही रजौली जा रही टेम्पू में जोरदार ठोकर मार दिया जिससे टेम्पो चालक सहित उसमे सवार महिला और उसके 15 माह के पुत्र बुरी तरह से जख्मी हो गया।सभी घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में भर्ती कराया गया।ड्यूटी में तैनात चिकित्सक सतीश चंद्र ने बताया कि जख्मी हालत में आये तीन लोगों में दो लोगों की स्थिति चिंताजनक होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। जख्मी बच्चे का इलाज कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

वहीं कार और टेम्पू के ठोकर में जख्मी महिला के मौत अस्पताल में हो गई है।जख्मी लोगों  में टेम्पो चालक हरदिया सेक्टर डी निवासी पिंटु कुमार और चितरकोली निवासी नेहा देवी और उसके 15 माह के पुत्र नंदन कुमार शामिल है।घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस में वाहन को जप्त कर लिया है।

इस बाबत पर थानाध्यक्ष  राजेश कुमार ने कहा कि सड़क दुर्घटना में जख्मी लोगों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।आवेदन दिए जाने के बाद पुलिस अग्रतर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित किया जाएगा।

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट