बिहार में जहरीली शराब ने फिर ढाया कहर, दो लोगों ने गंवाईं आंखों की रोशनी

बिहार में सीतामढ़ी और गोपालगंज के बाद छपरा में जहरीली शराब का कहर देखने को मिला है। जहां जहरीली शराब के सेवन से दो लोगों ने अपनी आंखों की रोशनी खो दी है। घटना मशरक के लखनपुर की है। दोनों को छपरा के अस्पताल में रेफर किया गया है।

बिहार में जहरीली शराब ने फिर ढाया कहर, दो लोगों ने गंवाईं आंखों की रोशनी

PATNA: बिहार में सीतामढ़ी और गोपालगंज के बाद छपरा में जहरीली शराब का कहर देखने को मिला है। जहां जहरीली शराब के सेवन से दो लोगों ने अपनी आंखों की रोशनी खो दी है। घटना मशरक के लखनपुर की है। दोनों को छपरा के अस्पताल में रेफर किया गया है। बता दें कि बीते दिनों सीतामढ़ी और गोपालगंज में करीब 10 लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। जिसमें जहरीली शराब पीने की बात सामने आ रही थी। लेकिन प्रशासन ने जहरीली शराब की वजह से मौत की पुष्टि से इंकार किया।

मिली जानकारी के अनुसार गोपालगंज जिले की सीमा से सटे लखनपुर में रहने वाले दो लोगों ने तीन दिनों पहले शराब पी थी। इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। गुरुवार को मशरक में ही उनका इलाज कराया गया। इसके बाद गंभीर हालत को देखते हुए छपरा रेफर किया गया।

बता दें कि पिछले दिनों गोपालगंज और सीतामढ़ी जिले में करीब 10 लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। उनकी जहरीली शराब से जान जाने की आशंका जताई गई। गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना इलाके में अलग-अलग गावों के पांच लोगों ने दम तोड़ दिया। इसके अलावा सीतामढ़ी में भी पांच लोगों की मौत होने की बात सामने आई थी। हालांकि, स्थानीय प्रशासन की ओर से जहरीली शराब से मौत होने की पुष्टि नहीं की गई। विपक्षी नेताओं ने शराबबंदी पर सवाल उठाते हुए इस मुद्दे को लेकर नीतीश सरकार पर हमला भी बोला।