नवादा के हरदिया में संदिग्ध अवस्था में 47 वर्षीय युवक का शव बरामद, मची सनसनी
नवादा में 47 वर्षीय व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया है, जिसके बाद इलाके में सनसनी मच गयी .
NAWADA: नवादा में 47 वर्षीय व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया है, जिसके बाद इलाके में सनसनी मच गयी . घटना जिले के रजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत हरदिया पंचायत के सेक्टर बी स्थित काली मंदिर के सामने की है ,जहां एक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में शव बरामद किया गया. ग्रामीणों ने सुबह में जब टहलने निकला तो देखा कि सड़क के किनारे एक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में शव पड़ा हुआ है. जिसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा रजौली थाने को दिया गया.
मौके पर पहुंचे रजौली थानाध्यक्ष अजय कुमार पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल किया. मृतक शव की पहचान मसई मोहल्ला निवासी स्व. जागो राजवंशी के 47 वर्षीय पुत्र मोहन राजवंशी के रूप में पहचान की गई.
थानाध्यक्ष अजय कुमार ने रजौली डीएसपी गुलशन कुमार को घटना की जानकारी दिया. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर रजौली डीएसपी गुलशन कुमार ने बारीकी से शव की जांच किया. जांच करने के बाद ऐसेफेल की टीम को बुलाया गया और बारीकी से जांच करने के बाद परिजनों को समझ कर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया.
डीएसपी गुलशन कुमार ने बताया कि शव को जांच पड़ताल के बाद पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया गया है. परिजनों के द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट