लालू-तेजस्वी को तीसरे चरण के मतदान से पहले बड़ा झटका, इस बड़े नेता ने आरजेडी से दिया इस्तीफा
लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान टिकट नहीं मिलने से नाराज नेताओं के द्वारा पाला बदलने का खेल जारी है। लालू यादव और तेजस्वी यादव को तीसरे चरण के चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है..
PATNA: लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान टिकट नहीं मिलने से नाराज नेताओं के द्वारा पाला बदलने का खेल जारी है। लालू यादव और तेजस्वी यादव को तीसरे चरण के चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है। राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद रामा किशोर सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी अपने मूल सिद्धांतों से भटक गई है। ऐसा अनुमान है कि वह चिराग पासवान की पार्टी में शामिल हो सकते हैं।
रामा सिंह ने इस्तीफा के पत्र में लिखा कि राजद अपनी नीति और मूल सिद्धांतों से भटक गई है। जिसमें मैं अपने आप को काफी आहत और उपक्षित महसूस कर रहा हूं। आज मैं और मेरे समर्थक राजद की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि रामा सिंह शिवहर या वैशाली सीट के लिए लालू-तेजस्वी से टिकट की मांग कर रहे थे, लेकिन उनकी मांग को दरकिनार कर दिया गया। इसलिए पार्टी से वह नाराज हो गए।
बता दें कि रामा सिंह लोजपा के टिकट पर वैशाली सीट से सांसद रह चुके हैं। उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी। तब उन्होंने राजद के रघुवंश प्रसाद सिंह को भारी बहुमत से हराया था। फिलहाल, उनकी पत्नी बीना सिंह राजद की विधायक हैं। उन्होंने 2020 में महानार विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी।