लालू परिवार पर जमकर बरसे गिरिराज सिंह, कहा- ‘नीतीश को गाली देने के बजाए उनका लॉकेट पहनकर घूमें लालू-तेजस्वी’ ...

गिरिराज सिंह कहा कि तेजस्वी यादव आज क्या बोल रहे हैं. इसका जवाब नीतीश कुमार देंगे या तेजस्वी के लोग देंगे. नीतीश कुमार ने 2015 में लालू प्रसाद और उनके बेटे तेजस्वी यादव के साथ-साथ राजद को राजनीतिक जीवन देने का काम किया. यह लोग राजनीतिक बनवास में चले गए थे लेकिन नीतीश कुमार ने उन्हें वहां से निकाला, उनको तो नीतीश कुमार का लॉकेट पहन कर घूमना चाहिए.

लालू परिवार पर जमकर बरसे गिरिराज सिंह, कहा- ‘नीतीश को गाली देने के बजाए उनका लॉकेट पहनकर घूमें लालू-तेजस्वी’ ...
Image Slider
Image Slider
Image Slider

BEGUSARAI: बेगूसराय पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर से लालू परिवार पर निशाना साधा हैं. उन्होंने कहा है कि, दोनों पिता-पुत्र आज नीतीश कुमार को गाली देने का काम कर रहे हैं लेकिन दोनों को नीतीश कुमार का लॉकेट पहनकर घूमना चाहिए, क्योंकि नीतीश कुमार की वजह से ही उनका राजनीतिक बवनास खत्म हुआ था.

बता दें, गिरिराज सिंह कहा कि तेजस्वी यादव आज क्या बोल रहे हैं. इसका जवाब नीतीश  कुमार देंगे या तेजस्वी के लोग देंगे. नीतीश कुमार ने 2015 में लालू प्रसाद और उनके बेटे तेजस्वी यादव के साथ-साथ राजद को राजनीतिक जीवन देने का काम किया. यह लोग राजनीतिक बनवास में चले गए थे लेकिन नीतीश कुमार ने उन्हें वहां से निकाला, उनको तो नीतीश कुमार का लॉकेट पहन कर घूमना चाहिए.

मालूम हो, गिरिराज सिंह ने कहा- यह लोग नीतीश कुमार को गाली नहीं दें. माई भी उनका और बाप भी उनका. केवल जातिवाद करके सत्ता लेते हैं और बाद में वह परिवारवाद में आ जाता है. परिवारवाद में ही लालू भी उलझे रहे, परिवारवाद में ही तेजस्वी यादव भी उलझे हुए हैं. एक सदन का नेता बेटा और एक सदन की नेता मां, एटूजेड में उनको दूसरा कोई नहीं मिला क्या?