महावीर मंदिर पर भीख माँगते बच्चो ने किया खुलासा, कहा पैसे न देने पे खाना नहीं देते भैया

महावीर मंदिर पर भीख माँगते बच्चो ने किया खुलासा, कहा पैसे न देने पे खाना नहीं देते भैया पटना में छोटे-छोटे बच्चो से भीख मंगवाने में अब भी सक्रिय है गिरोह | भीख मांगते हुए बच्चो से पुछताछ पर बच्चो ने यह बताया की दिन भर भीख मांग कर वे सारे पैसे भैया को दे देते है हालाकि बच्चो से भैया का नाम पुछा गया तो उन्होंने मुँह पर चुप्पी लगा ली |

महावीर मंदिर पर भीख माँगते बच्चो ने किया खुलासा, कहा पैसे न देने पे खाना नहीं देते भैया

NBC 24 DESK - महावीर मंदिर पर भीख माँगते बच्चो ने किया खुलासा, कहा पैसे न देने पे खाना नहीं देते भैया 

पटना में छोटे-छोटे बच्चो से भीख मंगवाने में अब भी सक्रिय है गिरोह | भीख मांगते हुए बच्चो से पुछताछ पर बच्चो ने यह बताया की दिन भर भीख मांग कर वे सारे पैसे भैया को दे देते है हालाकि बच्चो से भैया का नाम पुछा गया तो उन्होंने मुँह पर चुप्पी लगा ली | यह बच्चे केवल महावीर मंदिर के पास ही नहीं बल्कि अन्य कई सार्वजनिक जगहों जैसे जंक्शन, डिज्नी लैंड मेला, सगुना मोर, आदि जगहों पर कार सवार और आते-जाते लोगों से भीख मांगते हैं। इतनी धुप गर्मी में दिन भर भीख मांगने से जमे पैसे को वह शाम तक अपने सरे पैसे भैया को केवल एक वक़्त के खाने के लिए जमा कर देते | ज्यादातर बच्चो और महिलाओ को इन तरह के कामो के लिए धकेला जाता है क्युकि इन्हे कोई भी दया कर के पैसे जल्दी दे देता है | महिलाओ के गॉड में छोटा बच्चा थमा दिया जाता है | पुरुष जैसे कि बुढ़े बुजुर्ग पुरुष या अपाहिज पुरुषों को भीख मांगने के लिए रखा जाता है | एक बार भैया द्वारा एक छोटी बच्ची को थप्पड़ मारते देखा गया है बस इसलिए क्योकि वह भीख मांगने के बजाये पैर के छाँव में सो रही थी | संवाददाता को देखते ही भैया वह से उड़न छू हो गया | ऐसे दर्जन भर बच्चे जंक्शन परिसर से लेकर मुख्य सड़क तक मंडराते रहते हैं। अब इन मजबूरो की आस सिर्फ सरकार पे है |