गया में 6 मोटर पंप चोरों को पहले ग्रामीणों ने पकड़ा, फिर सभी का सिर मुंडवाकर गांव में घुमाया, अब कार्रवाई में जुटी पुलिस

गया के खेतों में लगे किसानों के मोटर पंप को चोरी करने वाले गिरोह को ग्रामीणों ने ही पकड़ लिया, जिसे ग्रामीणों ने पड़कर उसके पहले पिटाई की फिर सभी के सर के बाल मुंडवा दिया

गया में 6 मोटर पंप चोरों को पहले ग्रामीणों ने पकड़ा, फिर सभी का सिर मुंडवाकर गांव में घुमाया, अब कार्रवाई में जुटी पुलिस

GAYA: गया के खेतों में लगे किसानों के मोटर पंप को चोरी करने वाले गिरोह को ग्रामीणों ने ही पकड़ लिया, जिसे ग्रामीणों ने पड़कर उसके पहले पिटाई की फिर सभी के सर के बाल मुंडवा दिया, यही नहीं बताया जाता है कि सभी को पंचायत के फरमान के बाद गांव में भी घुमाया गया, जिसके बाद सभी को पुलिस के हवाले कर दिया, हालांकि चोरों को बाल मुड़वाने की घटना को लेकर पुलिस अब ग्रामीणों पर ही कार्रवाई करने के लिए एक्शन मोड पर आ गए हैं।

बता दें कि कुछ दिन पूर्व गुरारू के खेतों में लगे लगभग आधा दर्जन समरसेबुल मोटर पंप को चोरों के द्वारा चुरा लिया गया था, जब ग्रामीणों ने तहकीकात किया तो पता चला कि दो चोर समरसेबल बचने के लिए एक दुकान में आए हुए हैं जिसकी भनक ग्रामीणों के लग गई और मौके पर से ही दो चोर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया जबकि मोटर खरीदने वाला दुकानदार को भी पकड़ लिया, वही तीनों के निशानदेही पर तीन अन्य चोरों को भी ग्रामीणों ने पकड़ लिया इसके बाद सभी चोरों को ग्रामीणों के द्वारा बाल मुरबा दिया गया। वही यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अब ग्रामीण पर ही एक्शन लेने के फिराक में जुट गई है और कार्रवाई के लिए जांच में जुट गई है।

हालांकि पुलिस का मानना है कि दो चोर को पुलिस ने पकड़ लिया उसके निशानदेही पर ही बाकी चोरों की गिरफ्तारी की गई है बता दे की गुरारू के कई गांव में खेतों में लगे सबमर्सिबल मोटर पंप को चोरों के द्वारा चुरा लिया जा रहा था एडिशनल एसपी ने कहा कि बाल मुड़वाने का वीडियो वायरल हुआ है इसकी जांच की जा रही है जो भी होगा कार्रवाई की जाएगी।

गया अभिषेक कुमार की रिपोर्ट