पटना सिटी में अज्ञात युवक की लाश मिलने से सनसनी, बॉडी के पास से चाकू, गमछा भी बरामद, मामले की जांच में जुटी पुलिस

पटनासिटी में लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है। कभी लूट तो कभी चोरी तो कभी रेप, हत्या जैसी घटना यहां के लिए आम बात हो गयी है। इसी तरह का एक और अपराधिक मामला पटनासिटी से ही सामने आया है, जहां एक युवक का डेड बॉडी मिला है और उस डेड बॉडी के पास से चाकू, गमछा चप्पल भी मिला है।

पटना सिटी में अज्ञात युवक की लाश मिलने से सनसनी, बॉडी के पास से चाकू, गमछा भी बरामद, मामले की जांच में जुटी पुलिस
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA CITY/PATNA: पटनासिटी में लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है। कभी लूट तो कभी चोरी तो कभी रेप, हत्या जैसी घटना यहां के लिए आम बात हो गयी है। इसी तरह का एक और अपराधिक मामला पटनासिटी से ही सामने आया है, जहां एक युवक का डेड बॉडी मिला है और उस डेड बॉडी के पास से चाकू, गमछा चप्पल भी मिला है। जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या करके इसी सुनसान रास्ते देख इसे ठिकाने लगा दिया गया हो।

मामला दिदारगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर की है जहां के स्थानीय लोगों ने सड़क के नीचे एक डेड बॉडी देखा, जिसके बाद सनसनी मचा गयी। आस-पास के ग्रामीण इक्कठा होने शुरू हो गए। तत्काल इसकी सूचना स्थानीय थाना को दिया गया जिसके बाद मौके पर दिदारगंज थाना की पुलिस पहुंच गयी।

मामले की गम्भीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष मिथलेश सिंह ने एफएसएल की टीम को भी घटनास्थल पर बुला लिया। जिसके बाद एफएसएल की टीम मामले की जांच में लग गयी है। एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से एक चाकू गमछा भी बरामद किया हैं, जिसके बाद ऐसी आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर इसे सुनसान रास्ता देख ठिकाना लगा अपराधी फरार हो गए है।

फिलहाल अब देखने वाली बात यह होगी की इस युवक की हत्या के पीछे कौन अपराधी रहे होंगे औऱ उनकी क्या मंशा रही होगी। यह तो पुलिस जांच के उपरांत ही स्पष्ट हो पायेगा। देखने बाली बात होगी की अपराधी कितने दिनों में पुलिस के पकड़ में आते है।

पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट