राजधानी पटना में बढ़ा अपराधियों का दुस्साहस, रामकृष्णा नगर में दूसरे दिन भी युवक को मारी गोली

राजधानी में अपराधियों दुस्साहस बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के चांगर मोड़ इलाके से सामने आया है, जहां अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। कल इसी इलाके में एक अधेड़ को गोली मार दी गई थी। पुलिस अभी इस मामले को सुलझा भी नहीं पाई थी कि आज सुबह करीब साढ़े दस बजे एक युवक को अपराधियों ने गोली मार दी।

राजधानी पटना में बढ़ा अपराधियों का दुस्साहस, रामकृष्णा नगर में दूसरे दिन भी युवक को मारी गोली
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA : राजधानी में अपराधियों दुस्साहस बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के चांगर मोड़ इलाके से सामने आया है, जहां अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। कल इसी इलाके में एक अधेड़ को गोली मार दी गई थी। पुलिस अभी इस मामले को सुलझा भी नहीं पाई थी कि आज सुबह करीब साढ़े दस बजे एक युवक को अपराधियों ने गोली मार दी। 

रामकृष्णा नगर में दो दिन में यह दूसरा मामला है, जब खूनी वारदात को अंजाम देकर अपराधी पटना पुलिस को बड़ी चुनौती देकर फरार हुए हैं। पटना के रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र स्थित चांगर मोड के समीप बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मारी और फरार हो गए। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया है, जिसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। 

रामकृष्णा नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल को एक गोली लगी है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है। सोमवार की घटना के बाद मंगलवार की सुबह फिर अपराधियों ने एक युवक को निशाना बनाया है। इसके बाद इस इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है।

पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट