पटना के उद्योग भवन में लगी आग, सर्वर रुम में हुआ भारी नुकसान, कई घंटों की मशक्कत बाद फायर बिग्रेड ने पाया काबू

पटना के गांधी मैदान के पास बियाडा(उद्योग भवन) के कार्यालय में देर रात लगभग दो बजे आग लग गई। एक बजे फायर अलार्म बजा जिसके बाद वहां तैनात कर्मियों ने पावर कट कर दिया और इसकी सूचना अधिकारियों को दी। जिसके बाद बहुत सारे अधिकारी आनन फानन में बियडा दफ्तर पहुंचे। मुआयना किया।

पटना के उद्योग भवन में लगी आग, सर्वर रुम में हुआ भारी नुकसान, कई घंटों की मशक्कत बाद फायर बिग्रेड ने पाया काबू

PATNA: पटना के गांधी मैदान के पास बियाडा(उद्योग भवन) के कार्यालय में देर रात लगभग दो बजे आग लग गई। एक बजे फायर अलार्म बजा जिसके बाद वहां तैनात कर्मियों ने पावर कट कर दिया और इसकी सूचना अधिकारियों को दी। जिसके बाद बहुत सारे अधिकारी आनन फानन में बियडा दफ्तर पहुंचे। मुआयना किया। मुआयने के बाद अधिकारियों के द्वारा फिर से पावर सप्लाई करा दिया गया। जिसके कुछ ही देर के बाद थर्ड फ्लोर से धुआं उठने लगा और पूरा दफ्तर धुआं धुआं हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल विभाग की आधा दर्जन गाडियां पहुंचकर आग बुझाने में लग गई। हालांकि इस आग लगने की घटना में सर्वर रूम में काफी नुकसान हुआ है।
घटनास्थल पर मौजूद अग्निशमन विभाग के अनुमंडल पदाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि सुबह 4-5 बजे के करीब इसकी सूचना मिली। जिसके बाद दमकल विभाग की टीम 2 गाड़ियों के साथ उद्योग भवन पहुंची। उस समय दफ्तर से धुआं निकल रहा था। बहरहाल सबकुछ कंट्रोल में हैं। किसी भी व्यक्ति की जान नहीं गई है। थर्ड फ्लोर के सर्वर रूम में नुकसान पहुंचा है। उन्होंने आगे बताया कि आग पर काबू पाने के लिए कंकड़बाग
, सचिवालय से भी अग्निशमन की गाडियां मंगाई गई थी। कुल 6 गाडियां थीं।

पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट