सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्षी नेताओं का लगेगा जमघट ,कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी होंगे शामिल |
सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने कई समान विचारधारा वाले दल के नेताओं को निमंत्रण भेजा है। खरगे ने समारोह में शामिल होने के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित कई नेताओं को आमंत्रित किया
NBC24 DESK:- कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की भारी बहुमत से जीत के बाद सिद्धारमैया शनिवार को दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।बता दे शपथ ग्रहण समारोह कांतीरवा स्टेडियम में दोपहर 12.30 बजे होगा। इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम के रूप में डीके शिवकुमार भी शपथ लेंगे।साथ ही कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कई समान विचारधारा वाले दल के नेताओं को आमंत्रित किया है।
सीएम नीतीश सहित कई नेताओं को किया गया आमंत्रित
खबर है शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी, कांग्रेस शासित प्रदेश के मुख्यमंत्रियों और कई नेताओं को शामिल होने की उम्मीद है। बता दे कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने इस समारोह में शामिल होने के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को आमंत्रित किया है।
विपक्षी दलों के लिए शक्ति प्रदर्शन का रूप ले सकता है शपथ ग्रहण समारोह
हालांकि खरगे ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित अन्य नेताओं को भी निमंत्रण भेजा है। मालूम हो कि अगले वर्ष यानी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में सत्तारूढ़ भाजपा से मुकाबले के लिए एकता के प्रयासों के बीच यह आयोजन विपक्षी दलों के लिए शक्ति प्रदर्शन का रूप ले सकता है।
सुरक्षा के किए गए हैं व्यापक इंतजाम
साथ ही आपको बताते चले कि अधिकारियों ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले नेताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक स्तर पर कई उपाय किए गए हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि शपथ ग्रहण समारोह को देखने के लिए भारी संख्या में लोग आ सकते हैं। लोगों की भारी संख्या को देखते हुए कुल तीन स्टेज बनाए गए हैं और एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं।