पाला बदले विधायकों पर बोले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, कहा- ‘सही समय पर सबको माकूल जवाब मिलेगा’ ...

तेजस्वी यादव से जब मीडिया कर्मियों ने पूछा कि, आप जन विश्वास यात्रा कर रहे हैं और उधर आपके विधायकों तो तोड़ा जा रहा है, तो इसपर उन्होंने जवाब दते हुए कहा- अभी मेरा पूरा ध्यान यात्रा पर है, सही समय आने दीजिए सबको जवाब देंगे. हमलोगों को किसी बात की चिंता नहीं है. जनता हमारी मालिक है और वह हमारे साथ है. 17 महीने में जो हमने बिहार के विकास के लिए काम किया है उसे जनता के बीच रख रहे है.

पाला बदले विधायकों पर बोले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, कहा- ‘सही समय पर सबको माकूल जवाब मिलेगा’ ...
Image Slider
Image Slider
Image Slider

MADHEPURA : बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद महागठबंधन अब विपक्ष खेमे में आ गयी हैं. वही, अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों जन विश्वास यात्रा पर हैं. यात्रा के दौरान तेजस्वी विभिन्न जिलों का दौरान कर रहे हैं. गुरुवार को तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा मधेपुरा पहुंची, जहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया. इससे पहले मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी ने विधायकों के टूटने के सवाल पर कहा कि सही समय पर सबको जवाब दिया जाएगा.

 

बता दें, तेजस्वी यादव से जब मीडिया कर्मियों ने पूछा कि, आप जन विश्वास यात्रा कर रहे हैं और उधर आपके विधायकों तो तोड़ा जा रहा है, तो इसपर उन्होंने जवाब दते हुए कहा- अभी मेरा पूरा ध्यान यात्रा पर है, सही समय आने दीजिए सबको जवाब देंगे. हमलोगों को किसी बात की चिंता नहीं है. जनता हमारी मालिक है और वह हमारे साथ है. 17 महीने में जो हमने बिहार के विकास के लिए काम किया है उसे जनता के बीच रख रहे है. बिहार की सरकार में स्थिरता नहीं है और सरकार जबतक स्थिर नहीं रहेगी विकास संभव नहीं है. 

 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, ऐसा कभी किसी ने नहीं देखा होगा कि बजट हमलोगों ने बनाया और विधानसभा में कोई और उसे पढ़ रहा है. ऐसा सिर्फ बिहार में ही होता है और सब जगह तो ऐसी बात नहीं होती है. तेजस्वी ने जन विश्वास यात्रा को तीर्थ यात्रा बताया और कहा कि लोगों का प्यार पूरे बिहार में मिला है, विश्वास मिला है. इसे बड़ी संख्या में लोग इस यात्रा में जुड़े लोगों को हम धन्यवाद करते हैं. उन्होंने कहा क़ी, जन विश्वास यात्रा में जिस तरह से आशीर्वाद मिला है यह जन विश्वास यात्रा जन तीर्थ यात्रा में बदल चुकी है.