नवादा में तांत्रिक और टोना-टोटका करने का आरोप लगाकर मारपीट, गर्भवती महिला समेत पांच लोग घायल

नवादा में 7 महीना की गर्भवती सहित पांच लोगों के साथ तांत्रिक-ओझा और टोना टोटका करने का आरोप लगाकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। सभी जख्मी को नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नवादा में तांत्रिक और टोना-टोटका करने का आरोप लगाकर मारपीट, गर्भवती महिला समेत पांच लोग घायल

NAWADA: नवादा में 7 महीना की गर्भवती सहित पांच लोगों के साथ तांत्रिक-ओझा और टोना टोटका करने का आरोप लगाकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। सभी जख्मी को नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि नवादा में अंधविश्वास के चक्कर में पड़कर एक ही परिवार के साथ जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। जिसमें 07 महीना की गर्भवती महिला सहित पांच लोगों के साथ जमकर मारपीट की गई है।

बता दे कि यह पूरा मामला गुरुवार की देर रात का है, जहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में ओझागुनी और तांत्रिक का आरोप लगाकर एक हीं परिवार के पांच लोगों के साथ जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। सभी घायलों को नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि गांव की ही गोतिया में रहे चचेरे भाई ने हीं अपने ही भाई पर ओझागुनी और तांत्रिक का आरोप लगाकर परिवार के साथ मारपीट किया है। 07 महीना की एक महिला गर्भवती है। जिसकी हालत भी गंभीर बताई जा रहा है।

बच्ची की तबियत खराब होने पर ओझागुनी का लगाया आरोप : पीड़िता ने बताया है कि बगल के चाचा के घर एक बच्ची की तबीयत खराब हो गई और खराब होने के बाद चाचा के द्वारा मेरे पिताजी को ओझागुनी और तांत्रिक करने की बात कर घर में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम देने लगे। जब हम लोगों ने इसका विरोध किया तो हमारे परिवार के 05 सदस्यों के साथ लाठी डंडा से  पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया है और फिर परिवार के सभी सदस्य अस्पताल में जाकर इलाज करवा रहे हैं। हमारे पिता पर गलत आरोप लगाकर ओझागुनी करने की बात कर अक्सर मारपीट की घटना का अंजाम दिया जाता है।

03 वर्ष पूर्व भी किया गया था मारपीट: 03 साल पहले भी मेरे चाचा के घर में किसी की मौत हो गई थी, उस समय भी मेरे पिता पर ओझा बात कर मारपीट की गई थी। हमारे पिता किसी प्रकार का कोई ओझा नहीं है और कोई भी चाचा के घर में बीमार होता है तो मेरे घर पर ही शक कर मारपीट किया जाता है। इस पूरे मामला की जानकारी मुफस्सिल थाना को दी गई है। मुफस्सिल थाना प्रभारी दीपक राउत ने कहा है कि आवेदन प्राप्त होने के बाद मामला की जांच करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। फिलहाल पांच व्यक्ति अस्पताल इलाज करवाने के लिए गए हैं।

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट