बिहार में चलती सत्याग्रह एक्सप्रेस में लगी आग, यात्रियों के बीच मची अफरा-तफरी

इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के पश्चिम चंपारण से सामने आ रही है, जहां रक्सौल से दिल्ली जा रही सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन की एक बोगी में आग लग गई है। जिसके बाद यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

बिहार में चलती सत्याग्रह एक्सप्रेस में लगी आग, यात्रियों के बीच मची अफरा-तफरी

PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के पश्चिम चंपारण से सामने आ रही है, जहां रक्सौल से दिल्ली जा रही सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन की एक बोगी में आग लग गई है। जिसके बाद यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग लगने की वजह क्या है अभी इसका पता लगाया जा रहा है। घटना मुसहरवा हॉल्ट के पास की बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार आग लगने के तुरंत बाद आनन-फानन में ट्रेन को रोका गया और बोगी से यात्रियों को निकाला गया। इसके बाद रेलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। इस दौरान लगभग आधे घंटे तक सत्याग्रह एक्सप्रेस मुसहरवा हॉल्ट के पास खड़ी रही। इस दौरान लोगों की भीड़ जुट गई। बता दें कि पिछले साल दिसंबर में भी रक्सौल एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन होते होते बची थी। इस ट्रेन में आग लगने की घटना आम हो चुकी है।

यात्रियों के मुताबिक ट्रेन की बोगी में अचानक धुआं उठने लगा। इसके बाद लोगों ने हल्ला करना शुरू कर दिया। इसकी जानकारी ट्रेन के लोको पायलट को दिया गया इसके बाद ट्रेन को रोका गया। हालांकि घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चला है। आग बुझाने के बाद ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया है। घटना को लेकर अब तक अधिकारी की ओर से कोई जानकारी नहीं मिली है।