पटना सिटी में बड़ा हादसा, सैदपुर नहर में गिरा युवक, खोजबीन जारी

इस वक्त की बड़ी खबर पटना सिटी से आ रही है जहां सैदपुर नहर के शनिचरा के पास नहर में एक युवक गिर गया है। जिसके बाद से उसे बचाने के लिए करीब हज़ारों की संख्या में लोग पहुंच गए है

पटना सिटी में बड़ा हादसा, सैदपुर नहर में गिरा युवक, खोजबीन जारी
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNACITY/PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर पटना सिटी से आ रही है जहां सैदपुर नहर के शनिचरा के पास नहर में एक युवक गिर गया है। जिसके बाद से उसे बचाने के लिए करीब हज़ारों की संख्या में लोग पहुंच गए है।

मामला आलमगंज थाना क्षेत्र के शनिचरा नहर के पास का है, जहां एक तेज गति से आ रहा मोटरसाइकिल से बचने के चक्कर मे युवक नहर में गिर गया। जिसके बाद उसको नहर से निकालने के लिए कोशिश जारी है। अभी तक युवक का पता नहीं चला पाया है।

युवक की पहचान इसी थाना क्षेत्र के रहनेबाले अम्बेदकर नगर निवासी रवि कुमार के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस भी मौके पहुंच गयी है और युवक को निकालने की कोशिश की जा रही है।

पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट