नेट बंद होने के तनाव के कारण छात्र ने कर ली खुदखुशी
दरभंगा चैत्र के परसरमा गाओं का निवासी था। वह चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से बीटेक की पढाई कर रहा था। उसकी सेमेस्टर छह की ऑनलाइन परीक्षा चल रही थी।
1. पिता ने बेटे की खुदखुशी का कारण इंटरनेट सेवा बंद को कारण बताया।
Nbc24 Desk:- बिहार के कैमूर में नेट बंद होने से परेशान एक छात्र ने सुसाइड कर लिया। वास्तव में छात्र के ऑनलाइन एग्जाम चल रहे थे लेकिन अचानक इंटरनेट सेवा बंद हो जाने के कारण परीक्षा में शामिल नहीं हो पाया। जिसके बाद से ही वह परेशान चल रहा था । मृतुक की पहचान 22 वर्षीय हर्षित प्रियदर्शी के रूप में हुई है। जो मूल रूप से दरभंगा चैत्र के परसरमा गाओं का निवासी था। वह चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से बीटेक की पढाई कर रहा था। उसकी सेमेस्टर छह की ऑनलाइन परीक्षा चल रही थी। उसके पिता संजय सिंह न्यायालय के जीआर ऑफिस में पेशकर है।
मृत्युक के पिता ने उसकी खुदखुशी का कारण इंटरनेट सेवा बंद को कारण बताया। उन्होंने बताया की वह छोटे बेटे को लेकर पटना गए थे पटना के एक कोचिंग सेंटर में एडमिशन कराने। पिता ने बताया की वह जब अगली सुबह लौटे तो हर्षित के कमरें का दरवाज़ बंद था। उन्हें लगा की वह सो रहा होंगा लेकिन काफी देर बाद भी आवाज़ न मिलने पर उन्होंने रौशनदान से झाँका तो देखा की गले में रस्सी का फंदा लगाकर पंखे से झूल रहा है। आनन् फानन में उन्होंने इसकी सुचना पुलिस को दी और पुलिस ने दरवाज़ा तोड़कर शव को कमरे से बाहर निकला। वही पुलिस को दिए बयान में मृत्युक के पिता ने कहा की मैं और उसकी माँ अपने बेटे को समझने की कई बार कोशिश की और साथ सलाह दी की इंटरनेट सेवा बंद है तो चिंता मत करो अगली बार परीक्षा दे देना ,लेकिन वह चिंता में डूबा रहता था उसे लग रहा था की उसके साथी उससे आगे निकल जायेगे और वह पीछे रह जायेगा। कयास लगाया जा रा रहा था की इन्ही सब कारणों से उसने ऐसा क़दम उठाया होंगा।