मोतिहारी में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट, बच्चे समेत 25 लोग झुलसे, दो की हालत नाजुक

बिहार के मोतिहारी में सिलेंडर ब्लास्ट से आग लगने की बड़ी खबर सामने आई है। जिसमें बच्चे समेत 25 झुलस गए हैं। घटना रामगढ़वा के पलनवा थाना क्षेत्र पखनाहिया गांव की है। खाना बनाने के दौरान गैस लीक होने के कारण के सिलेंडर में आग लग गई। आग इतनी भयावह थी की देखते ही देखते 25 लोग इसकी चपेट में आ गए।

मोतिहारी में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट, बच्चे समेत 25 लोग झुलसे, दो की हालत नाजुक

BETTIAH/MOTIHARI: बिहार के मोतिहारी में सिलेंडर ब्लास्ट से आग लगने की बड़ी खबर सामने आई है। जिसमें बच्चे समेत 25 झुलस गए हैं। घटना रामगढ़वा के पलनवा थाना क्षेत्र पखनाहिया गांव की है। खाना बनाने के दौरान गैस लीक होने के कारण के सिलेंडर में आग लग गई। आग इतनी भयावह थी की देखते ही देखते 25 लोग इसकी चपेट में आ गए। सभी को आनन-फानन में बेतिया जीएमसीएच इलाज के लिए भर्ती कराया गया। दो लोग जिंदगी और मौत जंग लड़ रहे हैं। घटना से इलाके में हड़कंप मचा है।

मिली जानकारी के अनुसार के खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में रिसाव शुरु हो गया और देखते ही देखते भयंकर आग लग गई। गनीमत की बात ये रही कि समय रहते घर वालों सिलेंडर को घर के बाहर निकाला, तभी सिलेंडर में जोरदार धमाका हुआ और आग चारों तरफ फैल गई। आग लगने से लगभग 25 लोग बुरी तरह से झुलस गए। सिलेंडर बाहर होने की वजह से लोग घायल हुए, वरना सभी की मौत हो सकती थी।

घायलों की पहचान

घायलों की पहचान रामगढ़वा प्रखंड के पखनाहिया पंचायत निवासी काजल कुमारी (13), संजू कुमारी (14), अंजू कुमारी (16), सोनम देवी (60), साक्षी कुमारी (08), विनीता कुमारी (24), जोधा शाह (65), गंगामाती देवी (50), सोनू कुमार (18), कन्हैया कुमार (15), प्रदीप कुमार (18), विनोद शाह (32), मिथलेश शाह ( 48 ), सहित अन्य लोग घायल हैं, जिसका इलाज किया जा रहा है...