स्कॉर्पियो सवार जमीन कारोबारी पर दिनदहाड़े हमला, 11 लाख नकद और दो सोने की चेन भी छीनी

पटना जिले के बिहटा थानाक्षेत्र के विशंभरपुर पेट्रोल पंप के पास दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने स्कॉर्पियो सवार जमीन कारोबारी अभिषेक कुमार सिन्हा और उनके पार्टनरों पर जानलेवा हमला कर दिया। ईंट-पत्थर से स्कॉर्पियो पर अचानक हमला होने के बाद लोग जान बचाते हुए भागने लगे। इस दौरान बाइक सवार अपराधियों ने स्कॉर्पियो में रखे 11 लख रुपए नगद और जमीन कारोबारी अभिषेक सिन्हा के गले से दो सोने की चेन छीनकर फरार हो गए।

स्कॉर्पियो सवार जमीन कारोबारी पर दिनदहाड़े हमला, 11 लाख नकद और दो सोने की चेन भी छीनी
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA : पटना जिले के बिहटा थानाक्षेत्र के विशंभरपुर पेट्रोल पंप के पास दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने स्कॉर्पियो सवार जमीन कारोबारी अभिषेक कुमार सिन्हा और उनके पार्टनरों पर जानलेवा हमला कर दिया। ईंट-पत्थर से स्कॉर्पियो पर  अचानक हमला होने के बाद लोग जान बचाते हुए भागने लगे। इस दौरान बाइक सवार अपराधियों ने स्कॉर्पियो में रखे 11 लख रुपए नगद और जमीन कारोबारी अभिषेक सिन्हा के गले से दो सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। 

इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, और घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना को लेकर जमीन कारोबारी अभिषेक सिन्हा ने बताया कि हम लोग जमीन एग्रीमेंट को लेकर दानापुर जा रहे थे। इसी दौरान विशम्भरपुर पेट्रोल पंप के पास अचानक बाइक सवार कुछ लोग आए हैं और हमला बोल दिया। हमले के दौरान जहां स्कॉर्पियो में रखा 11 लाख रुपया नकद और मेरे गले से दो सोने के चेन छीनकर फरार हो गए। 

इस संबंध में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। लिखित आवेदन आने के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा कि घटना के पीछे कारण क्या है और कितने रुपया छीना गया है।

बिहटा से अवनीश कुमार की रिपोर्ट