बिहार में डबल मर्डर से हड़कंप, अपराधियों ने गोली मारकर सड़क किनारे फेंकी लाश, जांच में जुटी पुलिस

बिहार के सारण से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां दो युवकों की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना जलालपुर थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव की है।

बिहार में डबल मर्डर से हड़कंप, अपराधियों ने गोली मारकर सड़क किनारे फेंकी लाश, जांच में जुटी पुलिस

SARAN: बिहार के सारण से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां दो युवकों की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना जलालपुर थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव की है। जहां दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। दोनों युवक मशरक के हैं रहने वाले। जुए के धंधे को लेकर हुए विवाद में प्रारम्भिक तौर पर हत्या का मामला आ रहा सामने। शनिवार को सुबह टहलने निकले लोगों ने दोनों शवों को देख कर पुलिस को दी सूचना। मौके पर पहुंच कर पुलिस छानबीन कर रही है। मौके से एक बाइक और दो मोबाइल बरामद किए गये हैं। मृतकों अशरफ और फारुख के रूप में की गयी है जो मशरक थाना इलाके के कवलपुरा गांव के रहने वाले थे। पुलिस हत्या कांड की पूरी तफ्तीश में जुट गई है।

जलालपुर थाना क्षेत्र के मकनपुरा गांव के पास शुक्रवार की रात में दो युवकों की गोली मार कर हत्या कर दी गई। दोनों मृत युवक मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव के ईद मोहम्मद का पुत्र फारुक पिता ईद महमद तथा सकारीद मोहम्मद का पुत्र असरफ बताया गया है। दोनों की उम्र 25 वर्ष के आसपास बताई गई है। शनिवार की सुबह शौच के लिए गए ग्रामीणों ने शव को देखा तथा शोर मचाया। साथ ही पुलिस को सूचना दी। एक साथ दो शव मिलने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने घटना स्थल से एक बाइक, मोबाइल एवं कोट बरामद किया है।