छपरा में सेना के जवान के पार्थिव शरीर का राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार
सारण जिले के सदर प्रखंड के धर्मपुरा गांव निवासी स्वं राणा उदय बीर सिंह के पुत्र गजेंद्र प्रताप सिंह एसएसबी में हेड कांस्टेबल के पद पर असम के सोनापुर में तैनात थे। अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। बेहद ही मिलनसार स्वभाव के गजेंद्र की मौत की खबर सुनकर गांव वालों को यकीन ही नहीं हो पा रहा था कि अचानक भगवान ने ये सब क्यों कर दिया।
Chhapra: सारण जिले के सदर प्रखंड के धर्मपुरा गांव निवासी स्वं राणा उदय बीर सिंह के पुत्र गजेंद्र प्रताप सिंह एसएसबी में हेड कांस्टेबल के पद पर असम के सोनापुर में तैनात थे। अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। बेहद ही मिलनसार स्वभाव के गजेंद्र की मौत की खबर सुनकर गांव वालों को यकीन ही नहीं हो पा रहा था कि अचानक भगवान ने ये सब क्यों कर दिया।
घर-परिवार के साथ साथ गांव वाले भी अब गजेंद्र के पार्थिव शरीर आने का बाट जोह रहे थे, शव आने के साथ ही भारत माता की जय,शाहिद गजेंद्र प्रताप सिंह अमर रहे के नारों के साथ शव के सम्मान में जगह जगह तिरंगा लहराता रहा। डोरीगंज घाट पर राजकीय सम्मान के साथ स्वं गजेंद्र प्रताप सिंह को अंतिम दाह संस्कार कर दिया गया।
छपरा से प्रभास रंजन की रिपोर्ट