सीतामढ़ी पुलिस ने नकली नोटों का कारोबार करने वाले बड़े गिरोह का किया पर्दाफाश, चार शातिरों को धर दबोचा
तामढ़ी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जिले के परसौनी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नकली नोटों का कारोबार करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। नकली नोट इस कारोबार में अपने पड़ोसी मुल्क नेपाल के कई शातिर अपराधियों के नाम सामने आय़े हैं....
सीतामढ़ी पुलिस ने इस गिरोह के चार शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें राजतन राय, संजय कुमार, रविभूषण कुमार और नेपाल से चंदन राउत शामिल है। आपको बता दें कि नेपाल से गिरफ्तार चंदन राउत का नाम दुर्दांत अपराधियों के नाम में शुमार है। उस पर हत्या डकैती अपरहरण समेत कई संगीन मामलों में नेपाल पुलिस उसको तलाश कर रही थी।
सीतामढ़ी से अमित कुमार की रिपोर्ट