सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव मामले में पटना रेल पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ा, पथराव में आधा दर्जन यात्री हुए थे घायल

इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है, जहां सीमांचल एक्सप्रेस पर पथराव मामले में रेलवे पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव मामले में पटना रेल पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ा, पथराव में आधा दर्जन यात्री हुए थे घायल

Khagaul/PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है, जहां सीमांचल एक्सप्रेस पर पथराव मामले में रेलवे पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जीआरपी और आरपीएफ ने रविवार को नेऊरा में छापेमारी कर नेऊरा निवासी ओम प्रकाश चौहान, शिव मंगल चौहान और दुखन चौरसिया शामिल है। पुलिस के अनुसार, तीनों आरोपित पहले भी शराब तस्करी के आरोप में जेल जा चुके हैं। वहीं सीमांचल एक्सप्रेस पर शराब माफियाओं द्वारा पत्थराव करने के आरोप में 25 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

रेल एसपी अमृततेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि सदीसोपुर-नेउरा स्टेशन के बीच गांधी हॉल्ट के पास शराब तस्करों ने शुक्रवार देर रात आनंद विहार से जोगबनी जा रही सीमांचल एक्सप्रेस पर पथराव किया था। इसमें ट्रेन के डिब्बे के कई शीशे टूट गए। पत्थर लगने से आधा दर्जन यात्री जख्मी हो गए थे। वहीं, बदमाशों ने पैंट्री कार के सुपरवाइजर का एक लाख रुपये से भरा बैग और मोबाइल लूट लिये थे। ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से सीमांचल एक्सप्रेस जोगबनी जा रही थी। इस मामले में जीआरपी और आरपीएफ ने नेऊरा कुम्हार टोली में छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट