पटना में दिनदहाड़े अपराधियों ने दो युवकों को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस
इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है, जहां दिनदहाड़े अपराधियों ने दो युवकों को गोली मार दी है। मामला आलमगंज थाना क्षेत्र के एनएमसीएमच जलला रोड का है। जहां दो युवकों को अपराधियों ने गोली मारी और वहां से फरार हो जाते हैं।
PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है, जहां दिनदहाड़े अपराधियों ने दो युवकों को गोली मार दी है। मामला आलमगंज थाना क्षेत्र के एनएमसीएमच जलला रोड का है। जहां दो युवकों को अपराधियों ने गोली मारी और वहां से फरार हो जाते हैं। वहीं गोली लगने के बाद दोनों युवक को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां एक का इलाज जारी है, वहीं दूसरे युवक का इलाज राजेश्वरी अस्पताल में चल रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आलमगंज थाने की पुलिस और पटना सिटी एएसपी पहुंचे। वहीं घटनास्थल पर सात खोखा बरामद किया गया है।
बताया जाता है कि जिस युवक को गोली लगी है दोनों चौक थाना क्षेत्र के दियारा के रहने वाला हैं। एक का नाम लल्लू प्रसाद यादव है और दूसरे का नाम सूरज है। वहीं घायल युवक की जानकारी लेने के लिए पटना सिटी एसपी एनएमसीएच अस्पताल पहुंचे। वहीं उन्होंने बताया की दो व्यक्ति को गोली लगने की सूचना मिली है। वही गोली लगने की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि यह एक गैंग का मामला है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी।
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट