जिसके खिलाफ दर्ज करवाई प्राथमिकी वही सारण पुलिस के साथ पहुंच गया घर, फिर गंजी और चड्डी में घसीट कर ले गई पुलिस

राजधानी में बिहार पुलिस की एक अनोखी तस्वीर देखने को मिला है जहां पीड़ित को चड्डी और निकर में गिरफ्तार कर ले गई। मामला पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी के एक व्यवसाई राकेश रंजन का है।

जिसके खिलाफ दर्ज करवाई प्राथमिकी वही सारण पुलिस के साथ पहुंच गया घर, फिर गंजी और चड्डी में घसीट कर ले गई पुलिस

PATNA: राजधानी में बिहार पुलिस की एक अनोखी तस्वीर देखने को मिला है जहां पीड़ित को चड्डी और निकर में गिरफ्तार कर ले गई। मामला पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी के एक व्यवसाई राकेश रंजन का है। जिसे उसके मोबाइल पर व्हाट्सअप कॉल कर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। आरोप है कि रंगदारी नहीं देने पर जान से हाथ धो लेने की धमकी दी जा रही है। व्यवसाई राकेश रंजन ने इस बावत अपने और अपने परिवार के सुरक्षा की गुहार आला अधिकारियों से लगाई है।

उल्टा पीड़ित से ही आतंकवादियों जैसा व्यवहार..!

दरअसल पीड़ित राजेश रंजन की माने तो स्थानीय थाना की पुलिस की मिली भगत से शास्त्री नगर थाना में दर्ज प्राथमिकी के आरोपित महेंद्र कुमार पर कोई कार्रवाई पुलिस के द्वारा नहीं की गई। पीड़ित ने बताया कि बीते दिनों अचानक सारण पुलिस पटेल नगर स्थित अपार्टमेंट शास्त्रीनागर थाना पुलिस के साथ पहुंची जिनके साथ शास्त्री नगर थाने में दर्ज मामले का आरोपित महेंद्र सिंह भी शामिल था। जिसके द्वारा पुलिस की मदद से जबरन उसके फ्लैट के अन्य लोगों के सामने जहां उसकी पत्नी और बच्चे घर में थे, आरोपित राकेश रंजन के लाख रीजन पूछने के बावजूद आतंकवादी के जैसा पुलिस ने गंजी और निकर में घसीटते मारपीट कर उसे अपने साथ सारण के गई। हालांकि पीड़ित राकेश रंजन का आरोप है कि शास्त्री नगर थाना पुलिस ने उसका सहयोग न करते हुए आरोपित के पक्ष में कार्य किया है। जिसमें उसके आत्म सम्मान को ठेस पहुंचा है।

वहीं इस मामले में शास्त्री नगर थाना की पुलिस ने बताया कि सारण पुलिस 420 का वारंट लेकर पहुंची थी और शास्त्री नगर थाना पुलिस के सहयोग से उसकी गिरफ्तारी आरोपित महेंद्र सिंह के मौजूदगी में हुई जिसका लाख विरोध पीड़ित द्वारा किया गया। फिलहाल पूरा परिवार डर के साए में है। आरोप है कि आरोपी महेंद्र सिंह लगातार कॉल कर उसे धमका रहा है। वहीं पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं  की जा रही है 

पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट