दानापुर में सड़क पार कर रही महिला को सीएनजी बस ने रौंदा, आक्रोशित लोगों ने की तोड़फोड़, सड़क जाम

खगौल थाना क्षेत्र के गाड़ीखाना के बैंक आफ इंडिया के पास सड़क पार कर रही एक महिला को बेलगाम इलेक्ट्रिक बस ने कुचला दिया, जिससे घटनास्थल पर महिला की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने बस में तोड़फोड़ की और सड़क जाम कर जमकर नारेबाजी की। जिससे दानापुर स्टेशन मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। मृतका का पहचान गाड़ीखाना निवासी अरुण पासवान की 45 वर्षीय पत्नी कलावती देवी के रूप में की गई है।

दानापुर में सड़क पार कर रही  महिला को सीएनजी बस ने रौंदा, आक्रोशित लोगों ने की तोड़फोड़, सड़क जाम

DANAPUR : खगौल थाना क्षेत्र के गाड़ीखाना के बैंक आफ इंडिया के पास सड़क पार कर रही एक महिला को बेलगाम इलेक्ट्रिक बस ने कुचला दिया, जिससे घटनास्थल पर महिला की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने बस में तोड़फोड़ की और सड़क जाम कर जमकर नारेबाजी की। जिससे दानापुर स्टेशन मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। मृतका का पहचान गाड़ीखाना निवासी अरुण पासवान की 45 वर्षीय पत्नी कलावती देवी के रूप में की गई है। 

परिजनों ने बताया कि सोमवार को सुबह  दाई का काम कर घर जाने के लिए सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान दानापुर की ओर से तेज गति से आ रही बस ने कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही मौत उसकी हो गई है। जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लोग मानने को तैयार नहीं थे। लोगों का आरोप है कि सड़कों पर चलने वाली नगर सेवा की बसों की रफ्तार बेकाबू होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है और वाहनों की गति सीमा पर रोक लगाने के लिए पुलिस कोई प्रयास नहीं कर रही है। काफी मशक्कत के बाद सड़क जाम समाप्त कराया गया।