नवादा में दूध लाने जा रही वृद्ध महिला को ट्रक ने रौंदा, हालत गंभीर

नवादा में दूध लाने जा रही 77 वर्षीय एक वृद्धा को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया. दुर्घटना में महिला बुरी तरह से जख्मी हो गयी, वृद्धा का दोनों पैर कट गया.

नवादा में दूध लाने जा रही वृद्ध महिला को ट्रक ने रौंदा, हालत गंभीर

NAWADA: नवादा में दूध लाने जा रही 77 वर्षीय एक वृद्धा को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया. दुर्घटना में महिला बुरी तरह से जख्मी हो गयी, वृद्धा का दोनों पैर कट गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से उसे जख्मी हालत में सदर अस्पातल में भर्ती कराया है.

यह पुरी घटना जिले के गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत थाली थानाक्षेत्र के मोहगांय ग्राम की है.जख्मी के पुत्र रंजन प्रसाद शर्मा ने बताया कि मेरी मां मोहगांय ग्राम की 77वर्षीय कमला देवी पति जागो मिस्त्री गांव में हीं दूध लाने जा रही थी, तभी अनियंत्रित ट्रक ने महिला को रौंद दिया .दुर्घटना में महिला का दोनों पैर कट गया ,जिससे उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. जख्मी वृद्धा को गंभीर हालत में उसे सदर अस्पातल में भर्ती कराया गया है ,जहां वह इलाजरत है.

वहीं नक्सल थाना थाली थानाध्यक्ष विकास यादव ने बताया कि छड़ ले जा रही अनियंत्रित ट्रक ने महिला को रौंद दिया है .सूचना मिलते हीं पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर महिला को एंबुलेंस से इलाज के लिए सदर अस्पातल भेजा गया है .वहीं ट्रक को जप्त कर लिया गया है और चालक भागने में सफल रहा .पुलिस द्वारा इस मामले में अग्रेतर कार्रवाई किया जा रहा है

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट