नवादा लोकसभा क्षेत्र से राजद के बागी उम्मीदवार विनोद यादव ने कराया नॉमिनेशन, कहा- जनता मालिक का आदेश पर कराया नॉमिनेशन
बिहार के नवादा से आरजेडी के बागी उम्मीदवार व पूर्वमंत्री राजबल्लभ प्रसाद क़े भाई विनोद यादव ने गुरुवार क़ो नवादा समाहरणालय में निर्दलीय प्रत्याशी क़े रूप में नामांकन कराया है।
NAWADA: बिहार के नवादा से आरजेडी के बागी उम्मीदवार व पूर्वमंत्री राजबल्लभ प्रसाद क़े भाई विनोद यादव ने गुरुवार क़ो नवादा समाहरणालय में निर्दलीय प्रत्याशी क़े रूप में नामांकन कराया है। उनके साथ जिला परिषद अध्यक्षा पुष्पा देवी एवं उपाध्यक्षा निशा चौधरी समाहरणालय पहुंचे। समाहरणालय गेट क़े बाहर उनके साथ निर्दलीय एमएलसी अशोक यादव, नवादा विधायक विभा देवी, रजौली विधायक प्रकाशवीर क़े साथ लोगों की अपार भीड़ देखने क़ो मिला। विनोद यादव ने कहा जनता मालिक हैं, उनके आदेश और जनआकांक्षा क़ो लेकर नामांकन कराया है।
बता दें कि राजद के शीर्ष नेताओं ने श्रवण कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है, जिनका विरोध स्थानीय स्तर पर जारी है। नवादा विधायक विभा देवी, रजौली विधायक प्रकाशवीर, एमएलसी अशोक यादव और जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी ने शनिवार क़ो बैठक कर उन्हें समर्थन देने का ऐलान किया था। विभा देवी और पूर्व मंत्री राजबल्लभ प्रसाद के भाई विनोद यादव हैं, जो निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।
समर्थकों ने कहा यहां राजबल्लभ हीं राजद हैं: बता दें कि निर्दलीय एमएलसी अशोक यादव निर्दलीय प्रत्याशी विनोद यादव एवं रजौली विधायक प्रकाशवीर और नवादा विधायक विभा देवी ने भी समर्थन किया और नामांकन में साथ दिखे और नवादा से निर्दलीय उम्मीदवार विनोद यादव को जीत दिलाने की बात कही । समर्थकों ने जोश दिखाते हुए राजबल्लभ परिवार के किए गए कार्यों को गिनाया और कहा नवादा वासियों के लिए राजबल्लभ प्रसाद ही लालू, राबड़ी या तेजस्वी हैं। इसलिए उनके अनुज विनोद यादव को नवादा का निर्दलीय सांसद बनाने का फैसला ले लिया गया है। नवादा के अधिसंख्य मतदाताओं की भावनाओं को देखते हुए विनोद यादव लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।
विनोद यादव के समर्थन में उमड़े लोग: नामांकन के बाद जनता का हुजूम विनोद यादव को माला पहनाने के लिए उमड़ पड़ा, विनोद यादव ने भी उपस्थित लोगों क़े अभिवादन स्वीकारा। मौके पर बरबीघा समेत जिले क़े सभी जिले के सभी 14 प्रखण्डों से समर्थक मौजूद रहे
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट