डीएम के औचक निरीक्षण से मॉडल सदर अस्पताल में मचा हड़कंप, लापरवाही पर सख्त कार्रवाई के निर्देश।
खबर सहरसा से जहां इन दिनों जिले के डीएम दीपेश कुमार लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ पूरे एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं. ताजा मामला सहरसा के मॉडल सदर अस्पताल का है जहां डीएम दीपेश कुमार के औचक निरीक्षण से अस्पताल कर्मियों के बीच
NBC24 DESK - खबर सहरसा से जहां इन दिनों जिले के डीएम दीपेश कुमार लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ पूरे एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं. ताजा मामला सहरसा के मॉडल सदर अस्पताल का है जहां डीएम दीपेश कुमार के औचक निरीक्षण से अस्पताल कर्मियों के बीच हड़कम्प मच गया इस दौरान डीएम ने लापरवाही स्वास्थ्य कर्मियों को जमकर फटकार लगाई और कार्रवाई करने का निर्देश दिया. दरअशल डीएम दीपेश कुमार आज अपने अधिकारियों के साथ अचानक से मॉडल सदर अस्पताल पहुंच गए. इस दौरान वो ओपीडी में बैठे चिकित्सकों का निरीक्षण किया और फिर अस्पताल की साफ सफाई से लेकर मरीज के वार्डो का भी निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान डीएम अस्पताल के दवा केंद्र पहुंचे तो हैरत में पड़ गए दरअशल एक मरीज के पर्ची में चिकित्सकों द्वारा 10 दिन की दवाई लिखी गई थी लेकिन दवा केंद्र पर मौजूद स्वास्थ कर्मी द्वारा 5 दिन की ही दवाई दी गई थी, जिसके बाद डीएम दीपेश कुमार स्वास्थ्य कर्मी की जमकर क्लास लगा दी और वहाँ मौजूद स्वास्थ्य कर्मी पर कार्रवाई करने का आदेश दिया जिससे अस्पताल कर्मियों के बीच हड़कम्प मचा हुआ है. मौके पर मौजूद डीएम दीपेश कुमार ने मिडिया कर्मियों को बताया कि अस्पताल के निरीक्षण दौरान स्वास्थ्य व्यवस्था हाल देखा गया इस दौरान ओपीडी में सारे चिकित्सक मौजूद पाए गए चिकित्सकों को यह हिदायत दी गई है कि वो समय से अपनी ड्यूटी पर आएं अन्यथा उनपर भी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही दवा काउंटर पर मोजूद एक फार्मासिस्ट पर मरीज को कम दवाई दिए जाने पर कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावे अस्पताल में भर्ती मरीजों द्वारा खाने पीने की समस्या बताए जाने पर स्वास्थ्य मैनेजर को आवश्यक निर्देश दिया गया है.
Manshi Pandey