राजद प्रखंड अध्यक्ष पर आचार संहिता उल्लंघन को लेकर मामला दर्ज, अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश पर हुआ एक्शन
राजद के प्रखंड अध्यक्ष पर आचार संहिता का मामला दर्ज हुआ है। अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश पर मामला दर्ज किया गया है।
DANAPUR: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी दमखम लगा रही है। जीत के लिए चुनाव प्रचार जोर-शोर से चल रही है। इसी बीच पाटलिपुत्र लोकसभा सीट के दो अलग-अलग विधानसभा में राजद के प्रखंड अध्यक्ष पर आचार संहिता का मामला दर्ज हुआ है। अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश पर मामला दर्ज किया गया है।
बिहार के पाटलिपुत्र लोक सभा सीट के दानापुर विधानसभा के शाहपुर और मनेर विधानसभा क्षेत्र के मनेर थाने में राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। यह मामला अनुमंडलाधिकारी दानापुर प्रदीप कुमार सिंह के आदेश पर की गई है।
बताते चलें कि पिछले दिन 8/5/2024 को मनेर विधानसभा मे राजद के द्वारा एक कार्यकर्ता सम्मेलन रखा गया था। जिसमें रोड शो का राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा परमिशन लिया गया था। इस रोड शो में डीजे पर नाच, हाथी, घोड़ा भारी संख्या वाहन का प्रयोग किया था।
वहीं 15 /5/ 2024 को दानापुर विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर में मीसा भारती के कार्यकर्ताओं के द्वारा बगैर परमीशन के जुलूस निकाला गया इसी को लेकर मनेर में राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष और दानापुर के शाहपुर में राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष के ऊपर अनुमंडल पदाधिकारी दानापुर के आदेश पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। जिसको लेकर दानापुर एसडीएम प्रदीप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दानापुर विधान सभा के शाहपुर और मनेर विधानसभा क्षेत्र के मनेर थाने में मजिस्ट्रेट के द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई है। जहां राजद के स्थानीय कार्यकर्ताओं के द्वारा जुलूस के लिए परमिशन हेतु आवेदन दिया गया था और परमिशन भी दिया गया लेकिन जो नियम शर्त रखे गए थे उसके विरुद्ध जुलूस में डीजे और कई तरह के कार्य किए गए जिसको लेकर स्थानीय मजिस्ट्रेट के द्वारा शिकायत की गई जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया है फिलहाल इसकी जांच की जा रही है।
बता दें कि इन दिनों पाटलिपुत्र लोकसभा सीट काफी हॉट सीट माना जा रहा है और ऐसे में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती तीसरी बार चुनाव मैदान में उतरी है। जिसके बाद लगातार मीसा भारती चुनावी रैली कर रही है और जुलूस भी निकाला जा रहा है। लेकिन बीते दिनों जिस तरह से मनेर शाहपुर होते हुए रैली निकाली गई और जुलूस में डीजे के साथ-साथ लौंडा नाच भी कराया गया था जिसमें काफी संख्या में भीड़ जुटी और यातायात भी प्रभावित रहा था जिसके बाद जिला प्रशासन ने कई करवाई की है ।
दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट