बिहार के गवर्नर के बुलावे पर भी राजभवन नहीं पहुंचे केके पाठक, इंतजार करते रह गए राजेंद्र अर्लेकर, अब..?
आज सोमवार(15 अप्रैल) को गवर्नर के बुलावे पर केके पाठक राजभवन भी नहीं पहुंचे। जिसके बाद दोनों के बीच का लड़ाई अब और ज्यादा बढ़ गई है
PATNA: बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव और गवर्नर राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर के बीच चला रहा तकरार थमने का नाम नहीं ले रहा। एक तरफ जहां केके पाठक ने राजभवन को ही नसीहत दे डाली, वहीं आज सोमवार(15 अप्रैल) को गवर्नर के बुलावे पर केके पाठक राजभवन भी नहीं पहुंचे। जिसके बाद दोनों के बीच का लड़ाई अब और ज्यादा बढ़ गई है। वहीं राज्यपाल को उनके अधिकार क्षेत्र बताने को लेकर पत्र लिखने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रा खासा नराज हैं।
आपको बता दें कि बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सुबह 10 बजे राजभवन बुलाया था। राजभवन में राज्यपाल इंतजार करते रह गए लेकिन केके पाठक नहीं पहुंचे।
जो जानकारी मिल रही है केके पाठक पटना में ही थे। बीते 9 अप्रैल को सभी विश्वविद्यालय के कुलपतियों की राजभवन में बैठक बुलाई गई थी और उसमें शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक भी आमंत्रित थे। केके पाठक मीटिंग में नहीं पहुंचे इसके बाद राजभवन ने संज्ञान लिया और आज राज्यपाल ने अपने चेंबर में सुबह 10:00 बजे तलब किया था। सभी की निगाहें इसी पर टिकी थीं कि केके पाठक पहुंचेंगे या नहीं? लेकिन केके पाठक पहुंचे नहीं। ऐसे में अब बिहार का सियासी पारा हाई होता दिख रहा है।
वहीं, दूसरी तरफ राज्यपाल को उनके अधिकार क्षेत्र बताने को लेकर पत्र लिखने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के के पाठक के खिलाफ काफी नाराज हैं। इसी को लेकर विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने आज केके पाठक के आवास का घेराव का आह्वान किया था लेकिन पुलिस की मौजूदगी और के के पाठक के आवास की सुरक्षा बढ़ाई जाने के कारण छात्र प्रदर्शन नहीं कर पाए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों का कहना है कि केके पाठक संवैधानिक नियमों को कुचल रहे हैं और प्रदेश में और खास कर शिक्षा विभाग में तुगलकशाही चला रहे हैं।