इस दिन आ सकते है सीबीएसई के 10वी और 12वी के रिजल्ट, अधिकारीयों ने दिए संकेत।
शिक्षा मंत्रालय के कुछ अधिकारियों के अनुसार सीबीएसई कक्षा 10वी के रिजल्ट 4 जुलाई को जारी हो सकते हैं। वही कक्षा 12वी का रिजल्ट जुलाई के दूसरे हफ्ते तक जारी हो सकता है। लेकिन ये केवल संभावित तारीख है
1.
Nbc24 desk:- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के कक्षा 10वि और 12वि के परिणाम को लेकर छात्र बीते कई दिनों से इंतज़ार कर रहे है। सीबीएसई की डेट और समय को लेकर कई रिपोर्ट्स अलग-अलग दावे किये जा रहे हैं, वाही अब ताज़ा मीडिया रिपोर्ट्स की बात करे तो कयास लगाए जा रहे है की सीबीएसई कक्षा 10वी और 12वी के परिणाम जुलाई के पहले व दुसरे हफ्ते में जारी किये जाएंगे।
सीबीएसई के कक्षा 10वी के सभी छात्र उम्मीद जाता रहे हैं की सीबीएसई रिजल्ट की डेट को लेकर जल्द ही आधिकारिक घोषणा कर सकता है। हालांकि शिक्षा मंत्रालय के कुछ अधिकारियों के अनुसार सीबीएसई कक्षा 10वी के रिजल्ट 4 जुलाई को जारी हो सकते हैं। वही कक्षा 12वी का रिजल्ट जुलाई के दूसरे हफ्ते तक जारी हो सकता है। लेकिन ये केवल संभावित तारीख है, अभी सीबीएसई ने इसको लेकर कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की है।
वही मिली जानकारी के अनुसार सीबीएसई कक्षा 10 परिणाम मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी हो गयी है और 12 की मूल्यांकन प्रक्रिया अभी भी कुछ केन्द्रो पर लंबित है। बोर्ड ने वर्त्तमान में उन छात्रों के बारे में जानकारी एकत्र करने के चरण में है,जो कोविड या सम्बंधित कारणों से परीक्षा में चूक गए हैं। बोर्ड टर्म 1 और टर्म 2 वेटेज पर भी अपेक्षित रूप में काम कर रहा है। परीक्षा परिणाम में देर पर सीबीएसई के वरिष्ठ समन्वयक देबाशीष ने कहा की रिजल्ट जारी होने में अभी एक सप्ताह का समय लग सकता है।
ऐसे चेक करे अपना सीबीएसई रिजल्ट।
1. आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाये।
2 . होमपेज पर रिजल्ट टैब पर क्लिक करे।
3. स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा।
4 .सीबीएसई कक्षा 10 परिणाम 2022 या सीबीएसई कक्षा 12 परिणाम 2022 टैब पर क्लिक करें।
5 . पूछे गए क्रेडेंशियल दर्ज़ करे और सबमिट विकल्प पर क्लिक करें। आपका सीबीएसई टर्म 2 बोर्ड परिणाम 2022 स्क्रीन पर दिखयी देने लगेगा।