बीजेपी की B टीम बताने पर तेजस्वी पर भड़के पप्पू यादव, कहा- आपका मकसद मुझे हराना और एनडीए को जिताना है..

जस्वी यादव द्वारा पप्पू यादव को बीजेपी की टीम बी बताए जाने के बाद से पूर्व सांसद हमलावर रुख अख्तियार किए हुए हैं, पप्पू यादव ने कहा, आप बीजेपी से लड़ रहे है, कि आपकी लड़ाई पप्पू यादव से है। न तो आप बीजेपी के बारे में कभी चर्चा करते है और न ही एनडीए गठबंधन की बात करते है..

बीजेपी की B टीम बताने पर तेजस्वी पर भड़के पप्पू यादव, कहा- आपका मकसद मुझे हराना और एनडीए को जिताना है..

PURNIA: 2024 लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान समाप्त हो चुका है। 19 अप्रैल(शुक्रवार) को देश समेत बिहार की 4 लोकसभा सीटें औरंगाबाद, नवादा, गया और जमुई पर वोटिंग हुई। बिहार में इसबार पिछले साल के अनुपात कम वोट पड़े हैं। 4 सीटों पर केवल 47 प्रतिशत ही मत पड़े। वहीं दूसरे चरण में बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से एक पूर्णिया लोकसभा सीट पर वोटिंग होनी है। जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियां दम भर रही हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी सीमांचल को साधने के लिए पहली बार भागलपुर में प्रचार करने पहुंचे। भागलपुर में भी दूसरे चरण में वोटिंग है और कांग्रेस ने अजीत शर्मा को प्रत्याशी बनाया है। वहीं तेजस्वी यादव द्वारा पप्पू यादव को बीजेपी की टीम बी बताए जाने के बाद से पूर्व सांसद हमलावर रुख अख्तियार किए हुए हैं।

बिहार के पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने कहा, आप बीजेपी से लड़ रहे है, कि आपकी लड़ाई पप्पू यादव से है। न तो आप बीजेपी के बारे में कभी चर्चा करते है और न ही एनडीए गठबंधन की बात करते है। आपका मकसद पप्पू यादव को हराना है और एनडीए को जिताना है और आपका मकसद क्या हो सकता है। जो बात आप करते है, इसका जवाब पूर्णिया की जनता देगी।

उन्होंने आगे कहा कि पिछले पांच साल में कोसी, सीमांचल में वे (तेजस्वी) कई बार आए। ना विकास पर उनका ध्यान रहा और न यहां के विकास पर। पूर्णिया की जनता से इतना नफरत क्यों? यहां का चुनाव पप्पू यादव नहीं लड़ रह, मेरी औकात भी नहीं, बल्कि यहां का चुनाव पूर्णिया की जनता लड़ रही है। हम ईडी, सीबीआई पर नहीं जाएंगे। हम शहाबुद्दीन की पत्नी के बारे में नहीं पूछेंगे।

पप्पू यादव ने कहा कि हम प्रभानाथ सिंह के बारे में नहीं पूछेंगे। अभी तक कांग्रेस के लिए एक जगह तक नहीं गए, उस पर भी हम बात नहीं करेंगे। राजबल्लभ यादव के भाई ने चुनाव लड़ लिया, उस पर भी नहीं सवाल करेंगे। लेकिन हम उनसे पूछेंगे कि कांग्रेस और ममता आमने सामने चुनाव लड़ रहे हैं तो बी टीम कौन है? इसलिए पूर्णिया के बेटे को मिट्टी में मिलाना संभव नहीं है।

सीमांचल में लोकसभा की चार सीटें पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज हैं। इसमें से पूर्णिया और कटिहार पर जदयू का कब्जा है। वहीं अररिया सीट पर बीजेपी का कब्जा है। जबकि एक सीट किशनगंज कांग्रेस के खाते में गई थी। सीमांचल मुस्लिम बहुल इलाका है। यहां कमल खिलाना आसान नहीं है। लेकिन कांग्रेस को सीमांचल से काफी उम्मीदें हैं। ऐसे में कांग्रेस का पूरा फोकस इन 4 सीटों पर है।