शिक्षामंत्री के रामचरित्र मानस पर विवादित बयान के विरोध में संघ परिवार द्वारा किया गया विरोध मार्च एवं पुतला दहन
15 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी, विश्व हिंदू परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा संयुक्त रूप से भाजपा ज़िलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना के नेतृत्व में बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के विरोध में मार्च निकाला गया एवं प्रजातंत्र चौक पर शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया गया। बता दे की बिहार के शिक्षा मंत्री ने हिंदुओं के पवित्र ग्रंथ रामचरितमानस के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने का काम किया है।
NBC24 DESK - 15 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी, विश्व हिंदू परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा संयुक्त रूप से भाजपा ज़िलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना के नेतृत्व में बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के विरोध में मार्च निकाला गया एवं प्रजातंत्र चौक पर शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया गया। बता दे की बिहार के शिक्षा मंत्री ने हिंदुओं के पवित्र ग्रंथ रामचरितमानस के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने का काम किया है।और साथ ही बहुत गलत बयान भी दे दिया है जिसको लेकर हर जगह विरोध किया जा रहा है जिसको लेकर नवादा में मार्च निकला है विरोध मार्च द्वारा सभी ने माँग किया कि मुख्यमंत्री को बिहार के शिक्षामंत्री को जल्द से जल्द बर्खास्त कर देना चाहिए।भाजपा ज़िला अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना ने कहा कुछ पार्टियों और नेताओं का देश के हिंदुओं के ख़िलाफ़ बयानवाजी कर के तुष्टिकरण की राजनीति करने का ट्रेंड हो गया है। यह बहुत हीं शर्म की बात है कि कोई मंत्री ऐसा घटिया बयानबाज़ी कर रहा है।
कार्यक्रम में वीरेंद्र सिंह, विजय पांडेय, नीतिनंदन कुमार, रामदेव यादव, प्रताप रंजन, अनिल मेहता, कैलाश विश्वकर्मा, जितेंद्र प्रताप जितु,अभिजीत कुमार, जितेंद्र पासवान, सुबोध लाल,राधेश्यम चौधरी, विश्वास सिंह, गुलशन कुमार,तेजस सिन्हा, अजीत शंकर, चंदन भगत, विनय भाई ठाकरे, मनोज कुमार, सुधीर सिंह, विपिन कुमार, महेश कुमार फूही सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट