पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी बीमा भारती, पप्पू यादव का पत्ता साफ़ ...
आज पूर्व विधायक राजद के कद्दावर नेता दिलीप यादव के आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीमा भारती ने कहा कि मुझे सिंबल देकर राष्ट्रीय अध्यक्ष और, पितातुल्य लालू प्रसाद यादव जी ने भेजा है. मैं लगातार 5 बार विधायक रही हूं. उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा कि पूर्णिया लोकसभा सीट पर कोई टक्कर में नहीं है.
PURNIA : बिहार के राजनीतिक गलियारों से बड़ी खबर सामने आ रही हैं, जहाँ कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए पप्पू यादव की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं, दरअसल उनका टिकट कट गया है. पूर्णिया लोकसभा सीट से महागठबंधन की राजद उम्मीदवार जदयू से इस्तीफा देने वाली बीमा भारती चुनाव लड़ने जा रही हैं.
बता दें कि, आज पूर्व विधायक राजद के कद्दावर नेता दिलीप यादव के आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीमा भारती ने कहा कि मुझे सिंबल देकर राष्ट्रीय अध्यक्ष और, पितातुल्य लालू प्रसाद यादव जी ने भेजा है. मैं लगातार 5 बार विधायक रही हूं. उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा कि पूर्णिया लोकसभा सीट पर कोई टक्कर में नहीं है.
उधर, अपनी पार्टी का विलय कर कांग्रेस में शामिल होने वाले पूर्व सांसद पप्पू यादव के लिए अब राह कठिन हो गया है. पूर्णिया लोकसभा सीट पर बीमा भारती ने अपनी दावेदारी पेश करते हुए प्रेस को संबोधित किया और कहा कि महागठबंधन ने हम पर भरोसा जताया है और राजद कोटे से लोकसभा कैंडिडेट के रूप में हमें चुना गया है, जिसे लेकर महागठबंधन को बहुत-बहुत आभार व्यक्त करती हूं.
इसके साथ ही उन्होंने कहा- 3 अप्रैल को अपने कार्यकर्ताओं के साथ वे नामांकन करेंगी. हालांकि, जब बीमा भारती से पप्पू यादव के चुनाव लड़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि पप्पू यादव हमारे गार्जियन समान है. महागठबंधन में जो फैसला लिया गया है। उनका वह समर्थन करेंगे। हमें यह पूरा विश्वास है.