बिहार में फिर दहेज दानवों की बलि चढ़ी विवाहिता, पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार

बिहार में एक बार फिर दहेज दानवों की बलि एक विवाहिता चढ़ी है, ताजा मामला सीतामढ़ी से सामने आया है, जहां दहेज को लेकर ससुराल वालों के प्रताड़ना से परेशान महिला की हत्या कर दी कर गई...

बिहार में फिर दहेज दानवों की बलि चढ़ी विवाहिता, पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार

SITAMADHI: जिले में एक बार फिर दहेज दानवों की बलि चढ़ गई एक विवाहिता। मामला पुनौरा थाना क्षेत्र के राघोपुर बखरी गांव का है। बता दें कि नेपाल के सिसौट गांव निवासी बद्री दर्जी ने अपने हैसियत से बढ़ चढ़ कर दान दहेज देकर अपने पुत्री की शादी सीतामढी के राघोपुर बखरी निवासी मोकिम अहमद मंसूर से दो वर्ष पूर्व किया था। शादी के दौरान दिए गए दहेज में 40 हजार रुपए बाकी रह गया था। जिसे लेकर उसके ससुराल वाले बकाया रुपए के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। तंग आकर उसने आत्महत्या किया या हत्या हुई यह तो जांच का विषय है परंतु मृत्यु दहेज के कारण ही हुआ है।

मृतिका की पहचान मोकीम अहमद मंसूर की पत्नी फातमा खातून के रूप में की गई है। हालांकि मृतिका की सास के अनुसार वह घर में अकेली थी कैसे मौत हुई किसी को नहीं मालूम हुआ। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के पति को हिरासत में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

सीतामढ़ी से अमित कुमार की रिपोर्ट