मधेपुरा डीएम की गाड़ी ने कई लोगों को कुचला, महिला समेत 3 की मौत, गाड़ी छोड़ भागे जिलाधिकारी
हार के मधुबनी में बड़ा हादसा हो गया है, मंगलवार की सुबह में मधेपुरा डीएम विजय प्रकाश मीणा की गाड़ी ने फुलपरास पुरवारी टोला के पास कई लोगों को कुचल दिया। जिसमें एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं दो से तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
MADHUBANI: बिहार के मधुबनी में बड़ा हादसा हो गया है, मंगलवार की सुबह में मधेपुरा डीएम विजय प्रकाश मीणा की गाड़ी ने फुलपरास पुरवारी टोला के पास कई लोगों को कुचल दिया। जिसमें एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं दो से तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना सुबह के करीब 7 से 8 बजे के बीच की बताई जा रही है। मधुबनी के डीएम अरविंद कुमार ने तीन की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि दो से तीन लोग घायल हुए हैं. उन्हें एंबुलेंस से इलाज के लिए भेजा गया है। बताया जाता है कि घटना के वक्त डीएम विजय प्रकाश मीणा भी गाड़ी में मौजूद थे। लेकिन घटना के तुरंत बाद आक्रोशितों के गुस्से से बचने के लिए डीएम ड्राइवर सहित अन्य लोगों के साथ मौके से फरार हो गए।
इस घटना में एक महिला, एक बच्चा और एक मजदूर की मौत हो गई है। आपको बता दें कि डीएम की गाड़ी दरभंगा से मधेपुरा की ओर जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में यह हादसा हो गया. हादसे के बाद मधुबनी डीएम की गाड़ी रेलिंग से टकरा गई।
वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच 57 को जाम कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही फुलपरास थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है। वाहन से भाग रहे ड्राइवर को लोगों ने पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और लोगों को समझने बुझाने में जुटी है।