नवादा में हर्ष फायरिंग के आरोप में एक अभियुक्त को पुलिस ने बंदूक और कारतूस के साथ पकड़ा
नवादा में हर्ष फायरिंग करने वाले एक अभियुक्त क़ो एक देशी बंदूक और 13 जिंदा कारतूस क़े साथ गिरफ्तार किया है। यह घटना जिले के गोविन्दपुर थाना क्षेत्र की है।
NAWADA : नवादा में हर्ष फायरिंग करने वाले एक अभियुक्त क़ो एक देशी बंदूक और 13 जिंदा कारतूस क़े साथ गिरफ्तार किया है। यह घटना जिले के गोविन्दपुर थाना क्षेत्र की है।
गोविंदपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल को सूचना मिला थी कि एक शादी समारोह मे एक व्यक्ति के द्वारा हर्ष फायरिंग किया जा रहा है । गोविंदपुर थाना प्रभारी ने पुलिस अधीक्षक क़ो सूचना देकर उन्होंने अपने नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया और छापेमारी किया गया। इस दौरान पुलिस ने फायरिंग करने वाले व्यक्ति रामजन्म यादव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से अवैध एक नाली बन्दुक एवं 13 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है । पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त एवं बरामद गोविंदपुर थाना लाया गया है और मामला दर्ज कर करवाई की जा रही है । आशय की जानकारी नवादा पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय क़े शर्मा ने पुलिस कार्यालय नवादा में आयोजित प्रेस वार्ता में जानाकरी देते बताया कि शादी समारोंह मे हर्ष फायरिंग कर रहा था । जिसकी गिरफ्तारी कर लिया गया है।