खाजेकलां पुलिस ने गेसिंग अड्डे से 3 को पकड़ा, पुलिस की बड़ी कारवाई

पटना सिटी के खाजेकला थाना क्षेत्र के गुलशन हैदरी कब्रिस्तान के पास अवैध तरीके से चला रहे थे जुआ गेसिंग का धंधा जिसकी सूचना पुलिस प्रशासन को मिली वही गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पटना सिटी 2 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें

खाजेकलां पुलिस ने गेसिंग अड्डे से 3 को पकड़ा, पुलिस की बड़ी कारवाई

Patna : पटना सिटी के खाजेकला थाना क्षेत्र के गुलशन हैदरी कब्रिस्तान के पास अवैध तरीके से चला रहे थे जुआ गेसिंग का धंधा जिसकी सूचना पुलिस प्रशासन को मिली वही गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पटना सिटी 2 के नेतृत्व में एक टीम का गठन  किया गया जिसमें 

1. प्रभात रंजन सक्सेना पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष,

2. 2. पु०अ०नि० चन्द्रशेखर सिंह,

3. 3. पु०अ०नि० विकास सिंह,

4. 4. परि० पु०अ०नि० मुन्ना सिंह,

5. म०सि० पुनम कुमारी,

6. सि० राजा कुमार,

पुलिस ने गुलशन हैदरी कब्रिस्तान के पास छापेमारी कर तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया साथ में कई कूपन 2280 नगद रुपए कैलकुलेटर फ्लेक्स चार्ट समेत एक मोबाइल भी मौके वारदात पर बरामद किया वहीं पकड़े गए तीनों व्यक्ति में से दो व्यक्ति गेसिंग चलाने वाले संचालक हैं और एक व्यक्ति गेसिंग में किस्मत आजमाने वाले हैं आपको बता दे की पटना सिटी के कई थाने क्षेत्र में अवैध गेसिंग के धंधे चलाए जा रहे हैं जिसकी भनक पुलिस पदाधिकारी को भी नहीं मिल पाती है वही इस खेल में कई लोग जुआ गेसिंग खेलने के लिए अपनी किस्मत आजमाते हैं जिसमें कई लोगों को इसमें सफलता भी मिलती है लेकिन ज्यादातर लोगों को इसमें असफलता भी मिलती है और उन्हें निराश होना पड़ता है वही इस जुआ गेसिंग खेलने वाले कई व्यक्ति अपना पूरा समय भी बर्बाद करते हैं फिलहाल पकड़े गए तीन व्यक्ति  को पुलिस ने जेल भेज दिया है 

पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट