गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया पटना का पाटलिपुत्र इलाका, दो गुटों में दनादन हुई फायरिंग, 16 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के विवेकानंद मार्ग के तुलसी पथ का है। जहां एक ही हॉस्टल में रहने वाले दो छात्र गुटों के बीच पानी के विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है।

गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया पटना का पाटलिपुत्र इलाका, दो गुटों में दनादन हुई फायरिंग, 16 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

PATNA: राजधानी पटना में अपराधी पुलिस के तमाम दावों को ठेंगा दिखाते हुए अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इतना ही नहीं पटना में अपराधी पुलिस के खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के विवेकानंद मार्ग के तुलसी पथ का है। जहां एक ही हॉस्टल में रहने वाले दो छात्र गुटों के बीच पानी के विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है।

घटना शनिवार की देर रात्रि का है। गोलीबारी इस घटना में एक पक्ष से एक युवक आयुष सुमन को सीने के बगल में गोली लगी, जिसमें वह बुरी तरीके से घायल हो गया। जिसके बाद इलाज के लिए नितिन नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।

घटना की जानकारी मिलने पर पाटलिपुत्र थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जहां घटना में शामिल 16 युवकों को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से एक देसी कट्टा एक पिस्टल आठ जिंदा कारतूस को बरामद किया है। वहीं गिरफ्तार सभी युवकों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की कवायत में पुलिस जुट है।

पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट