नवादा हर्ष फायरिंग मामला: साला की गोली से घायल हुआ था जीजा, पुलिस को किया था गुमराह

नवादा में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से घायल युवक हीं शादी समारोह में जयमाला के वक्त अपने साला को फायरिंग करने से मना करने के दौरान गोली चल जाने से जख्मी हुआ था .

नवादा हर्ष फायरिंग मामला: साला की गोली से घायल हुआ था जीजा, पुलिस को किया था गुमराह

NAWADA : नवादा में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से घायल युवक हीं शादी समारोह में जयमाला के वक्त अपने साला को फायरिंग करने से मना करने के दौरान गोली चल जाने से जख्मी हुआ था  . पुलिस ने मामले के अनुसंधान कर जख्मी युवक को किया गिरफ्तार ,जिसके बाद युवक ने अपना जुर्म कबूल किया . यह घटना नवादा जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के रामपुर गांव से जुड़ा है, जहां एक शादी समारोह के दौरान हुए हर्ष फायरिंग का नवादा पुलिस ने राज फांस कर दिया है. 

मामले का खुलासा करते हुए नवादा के पुलिस कप्तान अंब्रिश राहुल ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 14 जुलाई को शादी समारोह में हर्ष फायरिंग में एक युवक के पैर में गोली लगने का मामल सामने आया था. घटना के बाद एसआईटी का गठन किया गया था, तब अनुसंधान के क्रम में पाया गया कि घटना में घायल नालंदा जिले के वेना थाना क्षेत्र के अरौत गांव निवासी सुबेलाल चौहान के पुत्र सुधीर चौहान ही हर्ष फायरिंग कर रहा था. उसके ही गलती से उसके पैर में गोली लगी है.

उन्होंने यह भी बताया कि घायल युवक जब जयमाला के समय जब हर्ष फायरिंग कर रहा था, तो उसका जीजा नेमदरगंज थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी तुलसी चौहान के पुत्र मुनीरक चौहान मना किए पर वह नहीं माना ,तभी गलती से फायरिंग हो गया और घटना के बाद पुलिस को गुमराह कर रहे थे. पूछताछ के बाद घटना में प्रयोग किए गए देशी कट्टा को पुलिस ने बरामद करते हुए मुनिरक चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं एक अभियुक्त घटना में घायल सुधीर चौहान का इलाज पावापुरी विम्स में पुलिस अभिरक्षा में किया जा रहा है. वहीं देशी कट्टा एवं पिलेट को एफ एस एल जांच हेतु भेजा जा रहा है. इस प्रकार उक्त घटना का सफल उद्भेदन कर लिया गया है.

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट