सारण में हुए बवाल के बाद राजनीति शुरु, तेजस्वी यादव ने बीजेपी को लेकर कह दी बड़ी बात
सारण में हुए इस बवाल पर अब राजनीति शुरु हो गई है। लालू के छोटे लाल तेजस्वी ने पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान घटना को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है।
CHHAPRA: छपरा में 5वें चरण के मतदान के बाद मंगलवार की सुबह भयंकर बवाल खड़ा हो गया। बीजेपी और राजद के समर्थक एक दूसरे से भिड़ गए। जिसमें कई राउंड फायरिंग हुई। घटना में एक शख्स की मौत हो गई वहीं दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। सारण में हुए इस बवाल पर अब राजनीति शुरु हो गई है। लालू के छोटे लाल तेजस्वी ने पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान घटना को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव में हिंसा को कोई जगह होनी नहीं चाहिए। प्रशासन के लोगों से हमारी बात भी हुई है। आज सुबह जो घटना हुई है तो सुनने में यह आ रहा है कि दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं। दो लोग फरार हैं। प्रशासन ने भरोसा दिया है कि शाम तक जो बाकी के दो लोग हैं उनको भी पकड़ लिया जाएगा। बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि कुछ लोग हैं ऐसे जो हार की बौखलाहट से इस तरह का काम करते हैं।
छपरा में हुए रोहिणी आचार्य के विरोध पर क्या बोले?
कल (सोमवार) रोहिणी आचार्य छपरा में जिस बूथ पर गईं थीं तो वहां से एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा था कि बीजेपी के कार्यकर्ता या जो समर्थक थे वो हूटिंग कर रहे थे। इस सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम चेचर गए थे वहां भी लोग हूट कर रहे थे। इसका मतलब आप समझ सकते हैं। एक सवाल पर कि क्या बीजेपी घबरा गई है? इस पर उन्होंने कहा, "जनता कर रही है इंसाफ बीजेपी साफ"।