जानिए कौन हैं वो दो नेता जिन्हे राजद के तरफ से राज्य सभा भेजा जा रहा हैं, एक का नाम जानकर चौक जायेंगे आप !

राजद एक बार फिर से मनोज झा पर भरोसा करते हुए उन्हें राज्यसभा भेजने जा रही हैं. बड़ी बात ये है कि संजय यादव का नाम भी सामने आ रहा है, जो तेजस्वी यादव के बेहद करीबी हैं और उनके सलाहकार भी है. वे हरियाणा के रहने वाले हैं. कहा जा रहा है कि नामांकन की अंतिम तारीख को दोनों नामांकन कर सकते हैं.

जानिए कौन हैं वो दो नेता जिन्हे राजद के तरफ से राज्य सभा भेजा जा रहा हैं, एक का नाम जानकर चौक जायेंगे आप !
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA : बिहार में आगामी 27 फ़रवरी को 6 सीटों पर राज्य सभा का चुनाव होने जा रहा हैं. 15 फरवरी को नामांकन का आखिरी दिन है, ऐसे में लालू प्रसाद की पार्टी राजद की तरफ से जल्द ही नॉमिनेशन किया जाएगा. मिली जानकारी के मुताबिक, राजद कोटे से मनोज झा और संजय यादव राज्यसभा जा सकते हैं.

बता दें, राजद एक बार फिर से मनोज झा पर भरोसा करते हुए उन्हें राज्यसभा भेजने जा रही हैं. बड़ी बात ये है कि संजय यादव का नाम भी सामने आ रहा है, जो तेजस्वी यादव के बेहद करीबी हैं और उनके सलाहकार भी है. वे हरियाणा के रहने वाले हैं. कहा जा रहा है कि नामांकन की अंतिम तारीख को दोनों नामांकन कर सकते हैं.

राज्यसभा चुनाव के लिए बुधवार को एनडीए की तरफ से तीन उम्मीदवारों ने नामांकन किया. इसमें भाजपा के भीम सिंह और धर्मशीला गुप्ता ने नॉमिनेशन किया. वहीं, जदयू की तरफ से नीतीश कुमार के बेहद करीबी संजय झा ने नामांकन किया है. महागठबंधन की तरफ से बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने आज अपना नामांकन कराया.

वही, इस बार मनोज कुमार झा के अलावा अशफाक करीम, जदयू से अनिल प्रसाद हेगड़े और वशिष्ठ नारायण सिंह, भाजपा से सुशील कुमार मोदी, कांग्रेस से डॉ. अखिलेश सिंह का कार्यकाल पूरा हो रहा है. हालांकि, सुशील कुमार मोदी का पत्ता इसबार साफ हो गया है.

इस कड़ी में भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए बिहार से 2, यूपी से 7 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. देश के 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव 27 फरवरी को होने हैं. इसे लेकर नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है.