सलमान खान के घर फायरिंग केस में हथियार सप्लायर ने पुलिस कस्टडी में किया सुसाइड, मौत

इस वक्त की बड़ी खबर मुंबई से आ रही है, जहां बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में मुंबई पुलिस की कस्टडी में मौजूद आरोपी अनुज थापन ने पुलिस कस्टडी में सुसाइड करने की कोशिश की..

सलमान खान के घर फायरिंग केस में हथियार सप्लायर ने पुलिस कस्टडी में किया सुसाइड, मौत

MUMBAI: इस वक्त की बड़ी खबर मुंबई से आ रही है, जहां बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में मुंबई पुलिस की कस्टडी में मौजूद आरोपी अनुज थापन ने पुलिस कस्टडी में सुसाइड करने की कोशिश की। इस घटना के बाद आरोपी को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। वहीं, आरोपी को बचाया नहीं जा सका और अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपी सागर पाल और विक्की गुप्ता अभी भी पुलिस की गिरफ्त में हैं। इन दोनों आरोपियो ने बीती 14 अप्रैल को सलमान खान के घर बाहर सुबह 5 बजे फायरिंग की थी।

वहीं, 32 साल के आरोपी अनुज थापन की मौत पर डिप्टी पुलिस कमिश्नर दत्ता नलवडे ने कहा है, इस हादसे के बाद आरोपी को तुरंत जीटी अस्पताल ले जाया गया था और हम डॉक्टर की रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे थे, सलमान खान हाउस फायरिंग मामले के सभी आरोपियों पर मकोका कानून लगाने के बाद मामले की आगे की जांच के लिए इसे क्राइम ब्रांच के सेल 9 के सहायक पुलिस आयुक्त को सौंपा गया, साथ ही क्राइम ब्रांच महाराष्ट्र में कुख्यात बिश्नोई गैंग के नेटवर्क की भी जांच जुटी हुई है। आरोपी विक्की गुप्ता (24), सागर पाल (21) और अनुज थापन (32) को विशेष मकोका अदालत ने 8 मई तक पुलिस हिरासत में भेजा था'

वहीं, आरोपी सोनु कुमार बिश्नोई (उम्र 37) को मेडिकल आधार पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अनुज कुमार थापन और सोनू कुमार बिश्नोई दोनों ने पनवेल में रहने वाले सागर पाल और विक्की गुप्ता को दो बंदूक सप्लाई की थी, जो कच्छ की तापी नदी से बरामद हो चुकी है।