4 जून तक सभी उड़ानों को किया रद्द, कब खत्म होगी Go First की मुश्किले !

गो फर्स्ट एयरलाइन की सर्विस अब 4 जून तक के लिए बंद कर दी गई है। गो फर्स्ट की सभी उड़ानों को अब 4 जून तक के लिए कैंसिल कर दिया गया है। इससे पहले 30 मई तक सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया था। फ्लाइट्स कैंसिल होने के बाद से यात्रियों की मुश्किल बढ़ती जा रही है।

4 जून तक सभी उड़ानों को किया रद्द, कब खत्म होगी Go First की मुश्किले !

NBC24 DESK:- दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही विमान कंपनी गो फर्स्ट की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। आपको बता दे कि गो फर्स्ट की उड़ान सेवाएं अब 4 जून तक रद्द कर दी गई है। दरअसल आर्थिक मुश्किलों से जूझ रही एयरलाइन गो फर्स्ट की सभी उड़ानों को 4 जून तक के लिए कैंसिल कर दिया गया है। इसेस पहले उड़ानों को 30 मई तक के लिए बंद किया गया था। अब इसे पांच दिन और बढ़ाकर दिया गया है। उड़ान रद्द होने के साथ ही यात्रियों की मुश्किल बढ़ गई है। बता दे,जिन लोगों ने गो फर्स्ट में पहले से टिकट बुक कर रखा था, उनका पैसा अटक गया है। रिफंड को लेकर भी कंपनी की स्थिति अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है।

आपको बता दे कि संकट में फंसी एयरलाइन गो फर्स्ट ने अब अपनी उड़ानें चार जून तक रद्द कर दी हैं। एयरलाइन के भविष्य को लेकर अनिश्चितता के बीच यह कदम उठाया गया है। गो फर्स्ट ने सबसे पहले तीन मई को अपनी उड़ानें बंद कर दी थीं। ताजा घोषणा के बाद किफायती सेवाएं देने वाली एयरलाइन की उड़ानें एक माह तक ठप रहेंगी। एयरलाइन ने दो मई को घोषणा की थी कि वह पांच मई तक तीन दिन के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर रही है।

हालांकि एयरलाइन ने मंगलवार को ट्वीट किया कि हम यह सूचित करते हुए खेद है कि गो फर्स्ट की अनुसूचित उड़ानें चार जून, 2023 तक रद्द कर दी गई हैं। एयरलाइन ने कहा है कि यात्रियों को उनकी टिकट का पूरा पैसा वापस किया जाएगा। एयरलाइन ने कहा है कि वह जल्द बुकिंग फिर शुरू करेगी।