पटना पहुंचे पीएम मोदी, थोड़ी देर में शुरु होगा मेगा रोड शो, रात्रि में राजभवन में करेंगे विश्राम, क्या-क्या हैं इंतजाम..? जानिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी का काफिला पटना एयरपोर्ट से बाहर निकल चुका है। पीएम सबसे पहले राजभवन जाएंगे और उसके बाद वहां से वो रोड शो के लिए निकलेंगे।
PATNA: रविवार 12 मई को राजधानी पटना में पीएम मोदी के रोड शो को लेकर भयंकर जनसैलाब उमड़ पड़ा है। क्या बच्चे क्या बुजुर्ग सभी अपने प्रधानमंत्री को देखने के लिए दोपहर से सड़कों पर उतर चुके हैं। कोई अपनी बालकनी तो कोई अपनी खिड़की से सड़कों पर नजरें गड़ाए बैठा है। पटना की सड़कों पर भारी संख्या में लड़कियां भी खड़ी है। वहीं बिहार बीजेपी के कार्यकर्ताओं में पीएम मोदी के रोड शो को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में भट्टाचार्या रोड से अपने रोड से शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी का काफिला पटना एयरपोर्ट से बाहर निकल चुका है। पीएम सबसे पहले राजभवन जाएंगे और उसके बाद वहां से वो रोड शो के लिए निकलेंगे।
राजभवन में ही ठहरेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी दो दिनों तक पटना में रुकेंगे। इस दौरान वो रात में राजभवन में ही ठहरेंगे, जहां उनके रहने से खाने तक का खास इंतजाम किया गया है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक रात में पीएम मोदी डिनर में मूंग दाल की खिचड़ी खाएंगे। उसके बाद दूसरे दिन 13 मई की सुबह वो सबसे पहले नींबू पानी पिएंगे। नींबू पानी पीने के बाद अपनी रूटीन के मुताबिक वो योगा करेंगे।
योगा के बाद पीएम के दलिया तैयार रहेगा, जिसका वो सेवन करेंगे। यही पीएम का नाश्ता होगा। बता दें कि पीएम अपनी सेहत को लेकर काफी सचेत हैं। योगा तो उनका कभी छूटता ही नहीं, वो अक्सर लोगों को भी योगा करने की सलाह देते रहते हैं। यही वजह के पीएम आज भी काफी फिट हैं और काफी एक्टिव रहते हैं।
13 मई को राजभवन से पीएम मोदी पटना साहिब गुरुद्वारा भी जाएंगे। गुरुद्वारा के बाद पीएम मोदी हाजीपुर के लिए रवाना होंगे। सुबह 10 बजे वो हाजीपुर में लोगों को संबोधित करेंगे, उसके बाद मुजफ्फरपुर जाएंगे मुजफ्फरपुर के बाद पीएम मोदी सारण जाएंगे। मुजफ्फरपुर और सारण में सभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।