केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने किया बड़ा ऐलान, लोकसभा चुनाव से पहले देश में लागू होगा नागरिकता संशोधन अधिनियम ...

एक निजी न्यूज चैनल के कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा- सरकार 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और ये अधिकांश काम मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में पूरा हो जाएगा. उन्होंने वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर चल रही चर्चा पर कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने रामनाथ कोविंद समिति का गठन किया है, जो लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मार्च में वन नेशन, वन इलेक्शन पर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने किया बड़ा ऐलान, लोकसभा चुनाव से पहले देश में लागू होगा नागरिकता संशोधन अधिनियम ...
Image Slider
Image Slider
Image Slider

DELHI: नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने बड़ी घोषणा कर दी हैं. उन्होंने कहा हैं- लोकसभा चुनाव से पहले देश में सीएए कानून लागू कर दिया जाएगा और चुनाव से पहले इसकी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी.

बता दें, एक निजी न्यूज चैनल के कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा- सरकार 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और ये अधिकांश काम मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में पूरा हो जाएगा. उन्होंने वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर चल रही चर्चा पर कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने रामनाथ कोविंद समिति का गठन किया है, जो लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मार्च में वन नेशन, वन इलेक्शन पर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.

गौरतलब हो,  पिछले साल दिसंबर महीने में पश्चिम बंगाल के दौरे के दौरान अमित शाह ने दावा करते हुए कहा था की देश में सीएए लागू होने से कोई रोक नहीं सकता है. उनके इस बयान को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आरोप लगाया था कि अमित शाह सीएए को लेकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. हालांकि, अब शाह के ऐलान के बाद स्पष्ट हो गया है कि लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार सीएए को लेकर अधिसूचना जारी कर देगी और पूरे देश में यह कानून लागू हो जाएगा.

वही अब इस कानून के जरिए पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए प्रवासी अल्पसंख्यकों समुदाय के लोगों को भारत की नागरिकता दी जाएगी. सीएए के तहत नागरिकता प्रदान करने के लिए गृह मंत्रालय द्वारा एक ऑनलाइन सिस्टम की खोज कर रहा है.